Pension Plan: फिक्स्ड डिपॉजिट के जरिए भी आप रिटायरमेंट के बाद मंथली इनकम का लाभ उठा सकते हैं। एफडी को निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प माना जाता है। ऐसे कई बैंक हैं को एफडी पर 8% से अधिक ब्याज ऑफर कर रहे हैं। FD मंथली इनकम स्कीम के तहत निवेश के आधार पर वरिष्ठ नागरिकों इनकम यानि पेंशन मिलती है। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं, जो रिटायरमेंट के 2-3 साल पहले निवेश करना चाहता है।
एफडी के जरिए पेंशन कैसे पाएं?
फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत दो विकल्प मिलते हैं, जिसमें Cumulative और Non-Cumulative शामिल हैं। नॉन-कम्यूलेटिव एफडी का ऑप्शन चुनकर ग्राहक मंथली पेआउट का लाभ उठा सकते हैं। एक निर्धारित समय से बाद इनकम मिलने लगती है। मंथली, अर्द्धवार्षिक, वार्षिक और त्रैमासिक अवधि का विकल्प भी मिलता है। खास बात यह है कि इस स्कीम को शुरू करने के लिए प्रोसेसिंग फीस की जरूरत नहीं पड़ती। 1000 रुपये से निवेश भी शुरू कर सकते हैं। इतना ही नहीं लोन की सुविधा भी मिलती है।
ये बैंक और एनबीएफसी दे रहें तगड़ा रिटर्न
कई बैंक और NBFC ऐसे हैं, जो एफडी मंथली इनकम स्कीम पर भी आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहे हैं। एचडीएफडी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से 10 वर्ष के एफडी पर 3% से 6.25% तक ब्याज दे रहा है। एसबीआई बैंक 3.4% से लेकर 6.2% इन्टरेस्ट प्रदान कर रहा गई। ऐक्सिस बैंक भी 7 दिन से 10 वर्ष के एफडी पर 2.50% से लेकर 6.25% तक ब्याज दे रहा है। वहीं बजाज फाइनेंस 8.60% अधिकतम ब्याज ऑफर कर रहा है। इसमें कम से कम 15,000 रुपये का निवेश करना अनिवार्य हैं। वरिष्ठ नागरिकों को 0.25% एक्स्ट्रा ब्याज मिल रहा है।
( Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी स्कीम/प्लान/ शेयर मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता।)