इन 4 कंपनियों के स्कूटर पर लोग आंख बंद करके करते हैं भरोसा, इस मॉडल का कोई तोड़ नहीं

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार ने लंबे समय के बाद एक्साइज ड्यूटी घटाई है। जिसके बाद से पेट्रोल के दामों में ₹10 की गिरावट आ गई है। अब पेट्रोल पुराने दाम से ₹10 सस्ता हो गया है। अगर दिल्ली की बात करें तो वहां पर पेट्रोल 105 रूपया 41 पैसे था जो अब 95.9 रुपए हो गया है। ऐसे में आप पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको अब थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। आपको बता दें कि पेट्रोल स्कूटर में होंडा का दबदबा काफी लंबे समय से कायम है।

यह भी पढ़ें – Char Dham Yatra को लेकर बड़ा खुलासा, 20 दिनों में 57 श्रद्धालुओं की हो चुकी मौत

जब भी बात टॉप टेन स्कूटर की होती है तो उस सूची में सुजुकी और टीवीएस का भी दबदबा भी नजर आता है। टॉप 10 में सुजुकी और टीवीएस के 3-3 हीरो और होंडा के 2 -2 मॉडल शामिल है। अगर बात करें अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप टेन स्कूटर की तो हम बता रहे हैं उनके बारे में जिसके बाद आपको गाड़ी सेलेक्ट करना आसान हो जाएगा।

1. होंडा एक्टिवा (Honda Activa)
अप्रैल महीने में होंडा ने एक्टिवा की 1,63,357 यूनिट बेचीं है। जबकि अप्रैल 2021 में कंपनी ने 1,09,678 यूनिट बेची गयी थी। मतलब की होंडा कम्पनी ने पिछले साल के मुकाबले सालाना आधार पर केवल एक्टिवा पे 48.94% की शानदार ग्रोथ हासिल की है।

यह भी पढ़ें – फूड विभाग का JSO अपने कमरे में बेसुध मिला, पुलिस ने ताला तोड़कर बाहर निकाला

2. TVS जूपिटर (TVS Jupiter)
अप्रैल महीने में TVS ने जूपिटर स्कूटी की 60,957 यूनिट बेची हैं। जबकि अप्रैल 2021 में इसकी 25,570 यूनिट बेची गई थी। मतलब की टीवीएस कम्पनी ने पिछले साल के मुकाबले सालाना आधार पर केवल जूपिटर पे 138.39% की शानदार ग्रोथ हासिल की है।

3. सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access)
अप्रैल महीने में सुजुकी ने एक्सेस स्कूटी की 32,932 यूनिट बेचीं है। जबकि अप्रैल 2021 में इसकी 53,285 यूनिट बेची गई थी। मतलब की सुजुकी कम्पनी ने पिछले साल के मुकाबले सालाना आधार पर केवल एक्सेस पे 38.20% की ग्रोथ हासिल की है।

यह भी पढ़ें – KGF 2 Collection : ‘RRR’ को पछाड़कर KGF 2 बनी तीसरी सर्वाधिक कमाई करने वाली मूवी

4. TVS एनटॉर्क (TVS Ntorq)
अप्रैल महीने में TVS ने एनटॉर्क स्कूटी की 25,267 यूनिट बेचीं है। जबकि अप्रैल 2021 में इसकी 19,959 यूनिट बेची गई थी। मतलब की टीवीएस कम्पनी ने पिछले साल के मुकाबले सालाना आधार पर केवल एनटॉर्क पर 26.59% की शानदार ग्रोथ हासिल की है।

5. होंडा डिओ (Honda Dio)
अप्रैल महीने में होंडा ने डिओ स्कूटर की 16,033 यूनिट बेचीं है। जबकि अप्रैल 2021 में इसकी 17,269 यूनिट बेची गई थी। मतलब की होंडा कम्पनी ने पिछले साल के मुकाबले सालाना आधार पर केवल डिओ पे 7.16% की ग्रोथ हासिल की है।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 23 मई 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर 

6. हीरो प्लेजर (Hero Pleasure)
अप्रैल महीने में हीरो ने प्लेजर स्कूटर की 12,303 यूनिट बेचीं है। जबकि अप्रैल 2021 में इसकी 18,298 यूनिट बेची गई थी। मतलब की हीरो कम्पनी ने पिछले साल के मुकाबले सालाना आधार पर केवल प्लेजर को 32.76% की ग्रोथ हासिल की है।

7. सुजुकी एवेनिस (Suzuki Avenis)
अप्रैल महीने में सुजुकी ने एवेनिस स्कूटी की 11,078 यूनिट बेचीं है। कम्पनी ने इस गाडी को इसी साल 2022 में लॉन्च किया है। इसमें 124.3cc के इंजन के साथ 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक है।

यह भी पढ़ें – कांटेक्ट लेंस पहनने वालों के लिए बेहद जरूरी होता है इन नियम कायदों को ध्यान रखना

8. सुजुकी बर्गमैन (Suzuki Burgman)
अप्रैल महीने में सुजुकी ने बर्गमैन स्कूटी की 9,088 यूनिट बेचीं है। जबकि अप्रैल 2021 में इसकी 8,154 यूनिट बेची गई थी। मतलब की सुजुकी कम्पनी ने पिछले साल के मुकाबले सालाना आधार पर केवल बर्गमैन पे 11.45% की शानदार ग्रोथ हासिल की है।

9. हीरो डेस्टिनी 125 (Hero Destini 125)
अप्रैल महीने में हीरो ने डेस्टिनी स्कूटर की 8,981 यूनिट बेचीं है। जबकि अप्रैल 2021 में इसकी 9,121 यूनिट बेची गई थी। मतलब की हीरो कम्पनी ने पिछले साल के मुकाबले सालाना आधार पर केवल डेस्टिनी पे 1.53% की ग्रोथ हासिल की है।

यह भी पढ़ें – जल आवर्धन योजना प्रोजेक्ट के साथ साथ खनन माफिया हावी, रातों रात बना दिया कच्चा पुल

10. TVS पेप+ (TVS Pep+)
अप्रैल महीने में TVS ने पेप+ स्कूटी की 6,329 यूनिट बेचीं है। जबकि अप्रैल 2021 में इसकी 8,143 यूनिट बेची गई थी। मतलब की टीवीएस कम्पनी ने पिछले साल के मुकाबले सालाना आधार पर केवल पेप+ पर कम्पनी ने 22.28% की ग्रोथ हासिल की है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News