Petrol And Diesel Rate In MP Today: ग्लोबल मार्केट क्रूड ऑयल के भाव में आज उछाल देखा गया है। ब्रेंट क्रूड 0.63 फीसदी की वृद्धि के साथ 72.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई में 0.45 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। तेल कंपनियों के पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश में ईंधन के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
पिछले कुछ दिनों से ईंधन के भाव में कुछ खास बदलाव नहीं देखा जा रहा है। प्रदेश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत भी अलग है। विदिशा, सिंगरौली, सीहोर, सागर, रायसेन, रतलाम, जबलपुर, ग्वालियर, देवास, भोपाल और अशोकनगर में आज पेट्रोल की कीमत 108 रुपये के आसपास है। वहीं एमपी के कुछ शहर ऐसे भी हैं, जहां डीजल की कीमत 96 रुपये और पेट्रोल की कीमत 111 रुपये के पार है। इस लिस्ट में रीवा, अनूपपुर, शहडोल और श्योपुर शामिल हैं।
एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है।
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.86 रुपये है।
- ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.84 रुपये है।
- जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.46 रुपये और डीजल की 93.76 रुपये है।
- रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.05 रुपये और डीजल की 96.12 रुपये है।
- उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.00 रुपये और डीजल की 94.25 रुपये है।