Petrol And Diesel Rate In MP Today: ग्लोबल मार्केट में 14 जून बुधवार को क्रूड ऑयल के भाव में उछाल आया है। ब्रेंट क्रूड 0.22 फीसदी वृद्धि के साथ 74.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड में 0.10 फीसदी की वृद्धि हुई है। तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में आज ईंधन के भाव में बदलाव नहीं हुआ है। वहीं कुछ शहर ऐसे हैं, जहां फ्यूल के दाम बढ़े हैं।
यहाँ बदले पेट्रोल के भाव
सिवनी में 0.43 रुपये, मंडला में 0.49 रुपये, जबलपुर में 0.67 रूपये और बालाघाट में 0.58 रुपये की वृद्धि हुई है। छतरपुर में 0.22 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.62 रुपये, धार में 0.34 रुपये, कटनी में 0.93 रुपये, नीमच में 0.21 रुपये, सतना में 0.68 रुपये और उमरिया में 0.14 रुपये की गिरावट पेट्रोल में हुई है।
डीजल का हाल
उमरिया में 0.13 रुपये, सतना में 0.62 रुपये, नीमच में 0.20 रुपये, कटनी में 0.85 रूपये, झाबुआ में 0.39 रुपये, धार में 0.33 रुपये और छिंदवाड़ा में 0.55 रुपये की गिरावट हुई है। बालघाट, जबलपुर, मंडला, सिवनी और शहडोल में डीजल के रेट में हल्का उछाल आया है।
एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है।
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.86 रुपये है।
- जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 109.13 रुपये और डीजल की 94.36 रुपये है।
- ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.84 रुपये है।
- रीवा में पेट्रोल की कीमत 110.98 रुपये और डीजल की 96.06 रुपये है।
- उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.00 रुपये और डीजल की 94.25 रुपये है।