Petrol And Diesel Rate In MP Today: कुछ दिनों से क्रूड ऑयल में तेजी देखी जा रही है। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुँच चुकी है। तेल कंपनियों मे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज मध्यप्रदेश के कई जिलों में ईंधन के भाव में बदलाव हुआ है। कहीं फ्यूल के रेट में बढ़ोत्तरी हुई है तो कहीं गिरावट। वहीं हरदा, ग्वालियर, डींडौरी, गुना, बालाघाट, अनूपपुर, नरसिंहपुर, श्योपुर, टीकमगढ़ और उज्जैन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
यहाँ बढ़ गए पेट्रोल के दाम
उमरिया में 0.23 रुपये, सीहोर में 0.18 रुपये, सागर में 0.20 रुपये, राजगढ़ में 0.43 रुपये , नीमच में 0.10 रुपये, मंदसौर में 0.30 रुपये, कटनी में 0.54 रुपये, जबलपुर में 0.05 रुपये, होशंगाबाद में 0.75 रुपये, धार में 0.75 रुपये, दमोह में 0.40 रुपये, छतरपुर में 0.51 रुपये, भोपाल में 0.17 रुपये और बैतूल में 0.51 रुपये की वृद्धि पेट्रोल के कीमतों में हुई है। वहीं मंडला में 1 रुपये तक की गिरावट देखी गई है।
डीजल के भाव में बदलाव
इंदौर में 0.48 रुपये, देवास में 0.50 रुपये, झाबुआ में 0.39 रुपये, मंडला में 0.98 रुपये, पन्ना में 0.41 रुपये, सिंगरौली में 0.64 रुपये और विदिशा में 0.37 रुपये की गिरावट हुई है। इसके अलावा शिवपुरी, रीवा, रायसेन, बड़वानी और अशोकनगर में भी डीजल हल्का सस्ता हुआ है। वहीं बैतूल, भोपाल, छतरपुर, धार, होशंगाबाद, जबलपुर, कटनी, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, सागर, सीहोर, सीधी और उमरिया में डीजल महंगा हुआ है।
एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है।
- ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.84 रुपये है।
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.86 रुपये है।
- जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.68 रुपये और डीजल की 93.96 रुपये है।
- उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.00 रुपये और डीजल की 94.25 रुपये है।
- रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.05 रुपये और डीजल की 96.12 रुपये है।