Petrol Diesel Rate: 15 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के नए रेट अपडेट हो चुके हैं। मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज बदलाव देखा गया है। सरकार ने ईंधन के कीमतों में कटौती की है, लेकिन प्रदेश के सभी शहरों में फ्यूल की कीमत दिल्ली, मुंबई और अन्य महानगरों से महंगा है। बता दें कि अलग-अलग राज्यों में VAT के कारण कीमतों में विविधता देखी जाती है।
एमपी के इन जिलों में हुआ बदलाव
सोमवार को अलीराजपुर, भिंड, डिंडोरी, गुना, होशंगाबाद, कटनी, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, सिवनी, सीधी और उमरिया में ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी गई है। विदिशा, उज्जैन, टीकमगढ़, सिंगरौली, शिवपुरी, शाजापुर, सागर, ,रीवा, पन्ना, मंडला, खरगोन, जबलपुर, इंदौर, हरदा, धार, देवास, दतिया, छतरपुर, बालाघाट, अशोक नगर, बड़वानी, अनूपपुर और आगर मालवा में गिरावट आई है।
प्रदेश में क्या है ईंधन का भाव?
एक लीटर पेट्रोल की कीमत भोपाल में 106.47 रुपए, ग्वालियर में 106.40 रुपए, इंदौर में 106.40 रुपए, जबलपुर में 106.28 रुपए, रीवा में 108.88 रुपए और उज्जैन में 106.82 रुपए है। वहीं 1 लीटर डीजल की कीमत भोपाल में 91.84 रुपए, ग्वालियर में 91.78 रुपए, इंदौर में 91.80 रुपए, जबलपुर में 91.70 रुपए, रीवा में 94.06 रुपए और उज्जैन में 92.19 रुपए है।
महानगरों में फ्यूल के रेट
आज नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल का भाव 104.21 रुपए और डीजल का 92.15 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपए और डीजल की 92.34 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपए और डीजल की 90.76 रुपए प्रति लीटर है।