भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इंटरनेशनल मार्केट में बुधवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई है। क्रूड ऑयल 95 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँच चुका है। पिछले कुछ दिनों से क्रूड ऑयल की कीमतों में वृद्धि देखी जा रही थी। तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव (Petrol And Diesel Rate) जारी कर दिए हैं। देश के महानगरों में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। वहीं मध्यप्रदेश में अभी भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है।
यह भी पढ़ें…Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट बैठक आज, नई योजना को मिलेगी मंजूरी, इन प्रस्तावों पर भी लगेगी मुहर!
प्रदेश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल की कीमत भी अलग है। आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखी गई है। पेट्रोल 0.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.16 रुपये प्रति लीटर की गिरावट हुई है। डीजल की कीमत 95 रुपये प्रति लीटर के आसपास है। कुछ शहर ऐसे भी है जहां आज पेट्रोल की कीमतों में हल्का इजाफा देखा गया है। जिसमें अलीराजपुर, बालाघाट, गुना, ग्वालियर, इंदौर, सागर, रायसेन, शाजापुर और शिवपुरी शामिल है। गुना में आज पेट्रोल की कीमतों में 0.80 रुपये प्रति लीटर का इजाफा देखा गया है। राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें…Bhopal : विकास से बदलेगी तस्वीर, 1800 करोड़ रुपए होंगे खर्च, NHAI ने की प्लानिंग, कई फ्लाईओवर सहित 8 लेन का होगा निर्माण
विदिशा, सिंगरौली, सागर, रतलाम, जबलपुर, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर, हरदा, देवास, दमोह, भोपाल, भिंड और अशोक नगर में आज पेट्रोल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर के आसपास देखी गई है। बालाघाट में आज पेट्रोल की कीमतों में गिरावट हुई है। शिवपुरी, सिवनी उमरिया, पन्ना, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बालाघाट, बड़वानी और अनुपुर में आज पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास है। बेतूल, छतरपुर, दतिया, धार, गुना, झाबुआ, खंडवा, कटनी, खरगोन, मंडला, मुरैना, मंदसौर, नरसिंहपुर, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, सीधी, टीकमगढ़ और उज्जैन में आज पेट्रोल की कीमत 109 रुपये प्रति लीटर के आसपास देखी गई है। आज भी श्योपुर, शहडोल और रीवा मैं पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा है, यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 111 रुपये से भी अधिक है।