Petrol Diesel Prices Today: बीते दिन क्रूड ऑयल में गिरावट देखी गई थी। लेकिन एक बार फिर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया है। आज यानि 27 सितंबर को ब्रेंट क्रूड 0.93% वृद्धि के साथ 94.83 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 91.28 डॉलर तक है। देश के कई राज्यों में आज पेट्रोल और डीजल के भाव में तेजी देखी गई है। पश्चिम बंगाल में 42 पैसे, यूपी में 25 पैसे, केरल में 42 पैसे और महाराष्ट्र में 32 पैसे की वृद्धि पेट्रोल के कीमतों में हुई है। इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, तमिल नाडु और तेलंगाना में भी पेट्रोल डीजल महंगा हुआ है।
एमपी के इन जिलों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव
बात अब मध्यप्रदेश की करें तो यहाँ आज राहत मिली है। कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव ही नहीं हुआ है। कहीं गिरावट हुई है। वहीं कुछ जिलों में वृद्धि देखी गई है। नीमच में पेट्रोल के कीमत में 15 पैसे और डीजल में 14 पैसे की वृद्धि हुई है। बालाघाट में पेट्रोल में 37 पैसे और डीजल में 34 पैसे का उछाल आया है। बुरहानपुर में पेट्रोल 1.12 रुपये और डीजल में 1.03 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। खंडवा 1.37 रुपये और डीजल में 1.26 रुपये की वृद्धि हु है। खरगोन में पेट्रोल में 95 पैसे और डीजल में 87 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है।
इन जिलों में मिली राहत
रतलाम में पेट्रोल में 42 पैसे और डीजल में 38 पैसे क गिरावट हुई है। झाबुआ में पेट्रोल में 67 पैसे और डीजल में 61 पैसे की कटौती हुई है। धार में 34 पैसे की कमी पेट्रोल में हुई है। बाकी अन्य जिलों में आज ईंधन के कीमतों में कोई संशोधन नहीं हुआ है। बुधवार को भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है। इंदौर में 108.58 रुपये और डीजल 93.86 रुपये में बिक रहा है। उज्जैन में पेट्रोल का भाव 109.01 रुपये और डीजल का 94.25 रुपये है। वहीं रीवा, शहडोल, श्योपुर, अनूपपुर , बुरहानपुर और खंडवा में आज पेट्रोल की कीमत 111 रुपये और डीजल की 96 रुपये से ज्यादा है।