Petrol Diesel Prices Today: 21 जुलाई की सुबह तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट अपडेट कर दिए हैं। अरुणाचल प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और उत्तराखंड में मामूली बढ़ोत्तरी देखी गई है। असम, छत्तीसगढ़, गोवा, झारखंड, मध्य प्रदेश और मिजोरम में पेट्रोल और डीजल में गिरावट दर्ज की गई है।
कैसे अपडेट होते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम?
रोजाना ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सुबह 6:00 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव अपडेट करती हैं। ग्लोबल मार्केट में ईंधन के डिमांड, रिवेन्यू कलेक्शन, कच्चे तेल की कीमत रुपए-डॉलर एक्सचेंज रेट और लॉजिस्टिक के आधार पर ईंधन के कीमतों में बदलाव किया जाता है।
एमपी के इन जिलों में हुआ बदलाव
आगर मालवा, अलीराजपुर, बैतूल, भोपाल, डींडोरी, गुना, मंदसौर, सीहोर, सिवनी और सीधी में ईंधन की कीमतों में कमी देखने को मिली है। विदिशा, उज्जैन, शाजापुर, धार, देवास, सतना, रायसेन, राजगढ़, पन्ना, मंडला, ग्वालियर, खरगोन, कटनी, अशोक नगर, अनूपपुर, बड़वानी, अशोकनगर, बालाघाट और भिंड में वृद्धि हुई है।
- एक लीटर पेट्रोल की कीमत भोपाल में 106.29 रुपए, ग्वालियर में 107.04 रुपए, इंदौर में तो 106.50 रुपए, जबलपुर में 106.50, रीवा में 109.20 रुपए और उज्जैन में 106. 98 रुपए है।
- 1 लीटर डीजल की कीमत भोपाल में 91.68 रुपए, ग्वालियर में 92.37 रुपए, इंदौर में 91.90 रुपए, जबलपुर में 91.88 रुपए, रीवा में 94.36 रुपए और उज्जैन में 92.32 रुपए है।
महानगरों में ईंधन का भाव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल का भाव 103.94 रुपए और डीजल का 89.97 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपए और डीजल की कीमत 90.76 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपए और डीजल की 92.44 रुपए प्रति लीटर है।