Petrol Diesel Prices Today: 25 जुलाई को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट अपडेट कर दिए हैं। मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में आज बदलाव देखा गया है। गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, केरल और पंजाब में बढ़ोत्तरी हुई है। हरियाणा और आंध्र प्रदेश में गिरावट आई है।
कच्चे तेल का हाल
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आज कमी देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड 0.76% की गिरावट के साथ 81.09 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका है। डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 76.98 डॉलर प्रति बैरल है।
एमपी में यहाँ बदले दाम
मध्य प्रदेश में कहीं कमी तो कहीं वृद्धि देखने को मिली है। प्रदेश में पेट्रोल कीमत औसतन कीमत 107.47 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल की औसतन की कीमत 92.77 रुपए प्रति लीटर है। गुरुवार को छतरपुर, दमोह, धार, गुना, खंडवा, सतना और विदिशा में इजाफा हुआ है। वहीं उज्जैन, सीहोर, रीवा, रायसेन, होशंगाबाद, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, भोपाल, बड़वानी और अशोकनगर में गिरावट देखने को मिली है।