Petrol Diesel Prices Today, 2 Oct, 2023: पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी हो चुके हैं। आज आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, ओडिशा और गुजरात में इजाफा हुआ है। वहीं पश्चिम बंगाल, यूपी, तेलंगाना, कर्नाटक और गोवा में हल्की गिरावट देखी गई है। मध्यप्रदेश में ईंधन के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। भले ही सरकार ने पेट्रोल और डीजल के कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन यहाँ के विभिन्न शहरों में फ्यूल का हाल समान नहीं है।
यहाँ बढ़े दाम
इंदौर में आज पेट्रोल पर करीब 44 पैसे और डीजल पर 40 पैसे का उछाल आया है। यहाँ पेट्रोल की कीमत 109.10 रुपये और डीजल की कीमत 94.34 रुपये है। इसके अलावा रीवा, सिवनी, शाजापुर, शहडोल, नरसिंहपुर, खरगोन, हरदा, देवास, दतिया, भिंड और अनूपपुर में पेट्रोल के भाव में हल्की वृद्धि हुई है। छतरपुर में करीब 1.39 रुपये की वृद्धि हुई है। रीवा में पेट्रोल का भाव आसमान छू रहा है, यहाँ पेट्रोल की कीमत 111.24 रुपये और डीजल की 96.30 रुपये है, जो देश के महानगरों से काफी ज्यादा है। रतलाम में पेट्रोल की कीमत 108.72 रुपये और डीजल की 93.98 रुपये है। प्रदेश में पेट्रोल की औसतन कीमत 109.95 रुपये है।
इन जिलों में राहत
भोपाल, धार, होशंगाबाद, मुरैना, रायसेन, राजगढ़, सतना, सीहोर, उज्जैन और उमरिया में ईंधन के रेट में कमी आई है । उज्जैन में आज पेट्रोल की कीमत 109.02 रुपये और डीजल की 94.27 रुपये है। मुरैना में पेट्रोल की कीमत 108.39 रुपये और डीजल 93.67 रुपये है। भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये और डीजल की 93.75 रुपये है। जबलपुर और ग्वालियर में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है।
क्रूड ऑयल का हाल
क्रूड ऑयल इन दिनों 93 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। आज ब्रेंट क्रूड की कीमत 92.50 डॉलर प्रति बैरल है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 91.15 डॉलर है।