भारत में नया Apple iPad Mini लॉन्च, A17 प्रो चिपसेट से लैस, मिल रहें कई खास फीचर्स, इतनी है कीमत, जानें डिटेल  

नया एप्पल आईपैड मिनी भारत में लॉन्च हो चुका है। इसे ग्राहक ऑर्डर कर सकते हैं। आइए एक नजर इसके फीचर्स और कीमत पर डालें- 

Apple iPad Mini

Apple iPad Mini 2024: भारत में एप्पल आईपैड मिनी गनरेशन 7 लॉन्च हो चुका है। स्टोर में यह 23 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुका है। इसकी शुरुआती कीमत 49,900 रुपये है। डिवाइस को A17 प्रो चिपसेट से लैस किया गया है। यह चिपसेट आईफोन 15 सीरीज में भी मिलता है। 

Apple iPad Mini

नया आईपैड दो नए कलर में आया है, इसमें पर्पल और ब्लू शामिल हैं। कई खास फीचर्स से भी लैस है। ए17 प्रो चिपसेट इसे और भी फास्ट बनाता है। इसके साथ एप्पल इंटेलिजेंस और एप्पल पेंसिल प्रो सपोर्ट भी मिलता है। 30% तेज सीपूयू, 25% तेज जीपीयू और दो गुना फास्ट एनपीयू का मजा इसमें मिल सकता है। AAA गेमिंग सपोर्ट से भी लैस किया गया है।

Apple iPad Mini

वेरिएन्ट के हिसाब से कितनी है कीमत? (Apple iPad Mini Price)

अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट की कीमत अलग है। 128जीबी मॉडल की कीमत 49,900 रुपये, 256जीबी की कीमत 59,900 रुपये और 512जीबी की कीमत 79,900 रुपये है। वाईफाई+ सेल्यूलर मॉडल की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये है, जिसमें 128जीबी स्टोरेज मिलता है। इसके 256जीबी मॉडल की कीमत 74,900 रुपये और 512जीबी मॉडल की 94,900 रुपये है।

Apple iPad Mini

आईपैड मिनी 2024 की खसियत (Apple iPad Mini Features) 

  • यह 8.3 इंच लिक्विड रेटिना 2266×1488 आईपीएस एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है।
  • 64Hz रिफ्रेश रेट, 326 ppi, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस और एंटी-रिफलेक्टिंग कोटिंग मिलता है।
  • पावर बटन में टच आईडी दिया गया है। ई-सिम सपोर्ट भी मिलता है।
  • ठिकनेस 6.3mm और वजन 293 ग्राम है। वहीं वाईफाई+सेल्यूलर मॉडल का वजन 297 ग्राम है।
  • 12 मेगापिक्सल 5x डिजिटल ज़ूम रियर कैमरा दिया गया है।
  • फ्रंट में 12 मेगापिकल सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
  • 20W का अडैप्टर बॉक्स में मिलता है।
  • यूएसबी टाइप-सी 3.0 पोर्ट 10Gbps, ब्लूटूथ वर्ज़न 5.3 और वाईफाई 6ई मिलता है।

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News