Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी हो चुके हैं। सरकार ने ईंधन के कीमतों पर कोई फैसला नहीं सुनाया है। लेकिन विभिन्न राज्यों में अभी भी उतार-चढ़ाव जारी है। 21 अगस्त नागपंचमी के दिन आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में फ़्यूल के रेट में इजाफा हुआ है। वहीं हिमाचल प्रदेश और असम में गिरावट दर्ज की गई है।
क्रूड ऑयल का हाल
सोमवार को ग्लोबल मार्केट में आज क्रूड ऑयल के कीमत में वृद्धि दर्ज की गई है। 0.78 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ ब्रेंट क्रूड 85.46 डॉलर प्रति बैरल में बिक रहा है। डब्ल्यूटीआई का प्राइस 82.02 डॉलर प्रति बैरल है।
इन जिलों मे महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल
एमपी में ईंधन के भाव में उथल-पुथल बरकरार है। आज कई जिलों में पेट्रोल और डीजल में वृद्धि दर्ज की गई है। उज्जैन में पेट्रोल के रेट में 24 पैसे और डीजल में 21 पैसे का इजाफा हुआ है। बालाघाट में पेट्रोल में 45 पैसे और डीजल में 41 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। रायसेन में पेट्रोल के भाव में 1.53 रुपये और डीजल में 1.40 रुपये का उछाल आया है। रीवा में आज पेट्रोल 74 पैसे की वृद्धि के साथ 111.98 रुपये तक पहुँच चुका है और डीजल की कीमत 96.97 रुपये है। इसके अलावा शिवपुरी, श्योपुर, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, शाजापुर, सिवनी, सतना, नरसिंहपुर, मुरैना, कटनी, इंदौर, गुना, धार, दमोह, छिंदवाड़ा, बैतूल, बालाघाट, अशोकनगर और अलीराजपुर में आज पेट्रोल और डीजल में इजाफा हुआ है।
क्या है आज का भाव?
अनूपपुर, बालाघाट, रीवा, शहडोल और श्योपुर में पेट्रोल की कीमत 111 रुपये से ज्यादा है। वहीं इन जिलों में डीजल की कीमत 96 रुपये से ज्यादा। इन शहरों में फ़्यूल के रेट महानगरों और कई राज्यों से ज्यादा है। राजधानी भोपाल में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहाँ पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये है। इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये है। उज्जैन में पेट्रोल का भाव 109.24 रुपये और डीजल का 94.46 रुपये है।