नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में मिडिल क्लास के लिए बचत और निवेश आज हर घर की जरूरत बन चुकी है हम आपको Post Office की ऐसी ही एक गुल्लक यानी सेविंग स्कीम के बारे में बता रहे है जिसमें आप रोजाना सिर्फ 333 रुपये की बचत करके लखपति बन सकते हैं साथ ही यह आम आदमी के लिए लंबी अवधि में बड़ा सहारा बनती हैं।
यह भी पढ़े…CGPSC Recruitment 2022 : चिकित्सा विशेषज्ञ के 458 पदों पर भर्ती, दो दिन शुरू होगी प्रक्रिया
आपको बता दें कि कोरोना काल के बाद हर किसी की चाहत गारंटीड रिटर्न की होती है, खासकर ऐसे लोग, जो महीने में अधिक से अधिक 10 हजार तक की ही बचत कर पाते हैं, उनके लिए यह ज्यादा जरूरी होता है ऐसे में पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (RD) उनके लिए बेहतर विकल्प है।
यह भी पढ़े…ATP Ranking: नोवाक जोकोविच बने नंबर. 1 खिलाड़ी, तीसरे स्थान पर राफेल नडाल ने किया नाम दर्ज
गौरतलब है कि मौजूदा समय में इस स्कीम में आपको 5.8% का चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है और आप इस स्कीम में 100 रुपये महीने जैसी मामूली रकम से बचत शुरू कर सकते हैं, यहां आपकी जमा राशि पर निश्चित ब्याज तो मिलेगा ही, आपका पूरा पैसा सुरक्षित भी रहेगा।
यह भी पढ़े…इंदौर की ऐतिहासिक गेर की तैयारियां पूरी, देखिए क्या है व्यवस्था और इंतजाम
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में आपको मौजूदा समय में 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, अगर आप इस स्कीम में रोजाना 333 रुपये यानी महीने के करीब 10,000 रुपये जमा करते हैं तो एक साल में आपकी कुल बचत 1.20 लाख रुपये होगी, ये खाता 10 साल तक जारी रखते हैं तो आपकी कुल जमा रकम 12 लाख रुपये हो जाएगी, इस पर 10 साल में आपको कुल 4,26,476 रुपये का ब्याज मिलेगा इस तरह मैच्योरिटी के तौर पर 16.28 लाख रुपये मिलेंगे।
यह भी पढ़े…खुद को दुनिया की सबसे सुखी बहु बताकर नवविवाहिता ने किया सुसाइड
जानें इस स्कीम के फायदे
>> पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत आप सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट, दोनों में से कोई खुलवा सकते हैं साथ ही ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम 3 लोगों के नाम हो सकते हैं।
>> 10 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम से भी यह खाता खुलवाया जा सकता है अभिभावक की देखरेख जरूरी शर्त होगी. खाता खोलने के समय नॉमिनेशन की भी सुविधा है।
>> आरडी की मैच्योिरिटी अवधि 5 साल होती है, लेकिन मैच्योरिटी से पहले ही आवेदन कर आप इसे अगले 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं।
*Disclaimer :- इसमें निवेश करने से पहले Post Office में जाकर सही से जानकारी प्राप्त कर लें, MPBreakingnews इसकी पुष्टि नहीं करता है।