Post Office Scheme: महिलाओं को लखपति बना देगी ये स्कीम, हर दिन करें 275 रुपये का निवेश, मिलेगा 7.50% ब्याज
पोस्ट ऑफिस ने महिलाओं के खास योजना शुरू कर दी है। जिसमें 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। मात्र 1000 रुपये के निवेश से अकाउंट खुलवाया जा सकता है। निवेश की अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये है।
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस के जरिए भारत सरकार ने महिलाओं के लिए खास और नई स्कीम शुरू की है। योजना का नाम महिला सम्मान बचत पत्र योजना है। योजना के तहत 7.50 फीसदी का ब्याज मिलता है। इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। लड़कियां और महिलायें अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस के ब्रांच या सरकारी बैंक जाकर योजना के लिए अकाउंट खुलवा सकती हैं। मात्र 1000 रुपये के निवेश से खाता खुलवाया जा सकता है।
योजना के बारे में
1 अप्रैल यानि आज से भारत सरकार की यह खास योजना एक्टिव हो चुकी है। जिसका लाभ सभी भारतीय महिला या लड़की उठा सकती हैं। विदेशी या NRI महिलाओं को स्कीम के लिए अकाउंट खुलवाने की अनुमति नहीं होगी। यह डाकघर की वन टाइमिंग स्कीम है। स्कीम 2 सालों में मैच्योर होती है। लेकिन खाताधारकों को मैच्योरिटी से पहले पैसा निकाल सकते हैं। खाते को खोलने के एक साल बाद और मैच्योरिटी पूरी होने से पहले पैसा निकालने की अनुमति होगी। स्थिति अनुकूल ना होने पर खाता बंद भी करवाया जा सकता है।
संबंधित खबरें -
ये है कैलकुलेशन
1000 रुपये का निवेश करने पर दो साल बाद 1155 रुपये का रिटर्न मिलेगा। 50,000 रुपये जमा करने पर मैच्योरिटी के बाद 57,781 रुपये मिलेगा। 1.50 लाख रुपये जमा करने पर 1 लाख 15 हजार 562 रुपये का रिटर्न मिलता है। वहीं 2 लाख रुपये जमा करने पर 2,31, 125 रुपये मिलेगा। इस हिसाब से यदि आप लगातार 2 सालों तक हर दिन करीब 275 रुपये का निवेश करते हैं। तो आपको मैच्योरिटी के बाद 2 लाख 31 हजार 125 रुपये का रिटर्न मिलेगा। जिसमें 31 हजार 125 रुपये ब्याज राशि होगी।
(Disclaimer: इस लेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी योजना में निवेश करने की सलाह नहीं देता।)