Post Office Scheme: भारत सरकार पोस्ट ऑफिस के जरिए कई बचत योजनाएं (Saving Schemes) चलाती है। डाकघर द्वारा बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए एक खास योजना है। इन्हीं योजनाओं में से एक “किसान विकास पत्र योजना” है। देश के नागरिक मात्र 1000 रुपये के निवेश से खाता खुलवा सकते हैं। स्कीम को लॉंग टर्म निवेश के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है, इसमें वर्तमान में आकर्षक ब्याज मिल रहा। है। योजना में सही से निवेश करने पर निवेशकों का पैसा भी दोगुना भी हो सकता है।
वर्तमान में केवीपी स्कीम पर 7.5 फीसदी सलाना ब्याज मिल रहा है निवेश की न्यूनतम राशि 1000 रुपये हैं। वहीं अधिकतम राशि निर्धारित नहीं होती। निवेशक अपनी इच्छा के अनुसार निवेश कर सकते हैं। 9 साल 7 महीने इन्वेस्ट करने पर मैच्योरिटी के दौरान दोगुना रिटर्न मिलता है। इसका मतलब यह है कि यदि कोई व्यक्ति एक बार 4 लाख रुपये का निवेश करता है, तो उससे 115 महीने के बाद 8 लाख रुपये का रिटर्न मिलता है।
किसान विकास पत्र योजना के तहत इनकम टैक्स अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट की सुविधा भी मिलती है। योजना को आसानी से एक पोस्ट ऑफिस या बैंक से दूसरे पोस्ट ऑफिस या बैंक तक ट्रांसफर किया जा सकता है।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी योजना या स्कीम में निवेश की सलाह नहीं देता।)