नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम ऐसी स्कीम है, जो रिटर्न की गारंटी देती है। साथ ही काफी सुरक्षित होती है। इन योजनाओं (Post Office Scheme) में कुछ रुपयों का निवेश करके आप बेहतरीन कमाई कर सकते हैं। यदि आप भी पोस्ट ऑफिस में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की साबित होगी। यदि आप पोस्ट की योजनाओं में इन्वेस्ट करके मोटी रकम पाना चाहते हैं तो आपके लिए नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम शानदार योजना है।
यह पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम एक भाग है, जो एक सरकारी और सुरक्षित स्कीम है। इन स्कीम में कम से कम 5 साल का लॉक-इन पीरियड के लिए निवेश होता है। 5 साल पूरा होने पर निवेशक अपना पैसा निकाल सकते हैं। इस स्कीम में सिंगल अकाउंट तो खुलवा ही सकते हैं, लेकिन इस योजना के लिए दो लोग मिलकर भी जॉइन्ट अकाउंट खुलवा सकते हैं। हालांकि मैच्योरिटी का पैसा केवल एक निवेशक को ही मिलता है।
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 6.8% का ब्याज दर मिलता है। इस स्कीम में निवेश करने की न्यूनतम राशि 1000 रुपये होती है। बता दें की इस योजना में 100 के मल्टीपल में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस योजना में निवेश करने के लिए कोई भी अधिकतम लिमिट नहीं होती। हर साल 1.5 लाख तक का निवेश करने पर टैक्स स छूट भी मिलता है।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल शिक्षित करना है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज किसी भी योजना या स्कीम में निवेश करने की सलाह नहीं देता। योजना में निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।