RBI Benchmark Bond: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नया बेंचमार्क बॉन्ड लॉन्च करने की तैयारी में जुटा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त के पहले सोमवार को 10-वर्षीय बॉन्ड की घोषणा हो सकती है। 7 अगस्त को बॉन्ड की घोषणा हो सकती है। वहीं 11 अगस्त को इसकी नीलामी शुरू होने की संभावना हैं। उम्मीद है कि आरबीआई जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक घोषणा करेगा।
केन्द्रीय बैंक के आंकड़ों के अनुसार मौजूद 10-वर्षीय बॉन्ड 7.26 फीसदी 2023 पर बकाया राशि 1.5 करोड़ तक पहुँच चुका है। अब तक देखा गया है कि बेंचमार्क बॉन्ड के 10 वर्ष पूरे होने पर आरबीआई नया बॉन्ड लॉन्च करता है। इसलिए जल्द ही नए बेंचमार्क बॉन्ड की घोषणा का अंदाजा लगाया जा रहा है।
बात कूपन की करें तो मनी मार्केट डीलरों के मुतबिक नए बेंचमार्क बॉन्ड का कूपन 7.10% और 7.20% के बीच हो सकता है। एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट के फंड मैनेजर संजय पवार के मुताबिक बॉन्ड पर 3-5 बेसिस पॉइंट का डिस्काउंट भी मिल सकता है। बता दें कि वर्तमान के बेंचमार्क बॉन्ड का कूपन 7.26% निर्धारित किया गया था, जिसके जरिए 12 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।