RBI ने डिजिटल लोन के लिए जारी की नई गाइड्लाइन, अब ऐसे मिल पाएगा पैसा, जानें नए नियम

पेंशन

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने डिजिटल लोन को लेकर नई गाइड्लाइन जारी की है। देश में ग्राहकों के साथ डिजिटल लोन से जुड़ी धोखाधड़ी की घटनाओं को देखते हुए आरबीआई ने नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। इस नए नियम के तहत अब सिर्फ नियामिक दायरे में आने वाली कंपनियां ही ग्राहकों को डिजिटल लोन देने से सक्षम होगी। लोन देने के लिए कंपनियों को निर्धारित किए गए सख्त नियमों का पालन करना होगा। साथ ही आरबीआई ने यह निर्देश दिए हैं की डिजिटल लोन सीधे लोन लेने वाले ग्राहकों के बैंक अकाउंट में जाना जरूरी होगा, किसी तीसरे पक्ष या माध्यम से देने की इजाजत नहीं होगी।

यह भी पढ़े… रक्षाबंधन पर मिली पेट्रोल-डीजल में राहत, MP में कहीं सस्ता तो कहीं महंगा हुआ पेट्रोल, जानें नए रेट

साथ ही आरबीआई ने यह नियम निर्धारित किए हैं की क्रेडिट मध्यस्थता प्रक्रिया (Credit Arbitration Process) में लोन के प्रोवाइडर को देय शुल्क का भुगतान लोन लेने वालों को नहीं बल्कि डिजिटल लोन देने वाली संस्थाओं को करना चाहिए। साथ ही आरबीआई ने अपने गाइड्लाइन में अधिक ब्याज दरों, डेटा प्राइवसी का उल्लंघन, अनैतिक वसूली के तरीके का भी जिक्र किया है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"