RBI ने जारी किया बैंकों और NBFCs को निर्देश, FD में करते हैं निवेश तो जरूर जान लें, जल्द निपटायें ये काम, देखें खबर

आरबीआई ने सभी बैंकों को नॉमिनेशन प्रक्रिया से संबंधित सर्कुलर जारी किया है। बैंकों को इसके फायदे बताने का निर्देश दिया है। दक्ष पोर्टल पर रिपोर्ट जमा करने को भी कहा है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

RBI Rules: कई लोग फिक्स्ड डिपॉजिट को निवेश और बचत का बेहतरीन तरीका मानते हैं। इसके लिए नॉमिनेशन भी जरूरी होता है। यदि अपने अब तक अपने एफडी के लिए नॉमिनी नहीं बनाया है तो जल्द से जल्द यह काम पूरा लें हैं। इस संबंध में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी बैंकों और एनबीएफसी को सख्त निर्देश जारी किए हैं।

हाल में आरबीआई ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को एफडी, सेविंग अकाउंट और जुड़े से जुड़े नॉमिनेशन को लेकर सर्कुलर जारी है। पुराने और नए ग्राहकों के नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करने की जिम्मेदारी बैंकों और एनबीएफसी को सौंपी गई है।

अभी भी बैंकों में कई खाते और एफडी नॉमिनी के बिना (RBI Circular)

आरबीआई ने पाया कि बैंकों ने पास आज भी ऐसे खाते, एफडी और लॉकर हैं, जिसके लिए कोई नॉमिनी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यदि खाताधारकों मृत्यु होने पर परिवार वालों को जमा राशि या सावधि जमा राशि प्राप्त करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए ग्राहक समय रहते नॉमिनेशन करवा लें।

बैंकों को दिए गए ये निर्देश

केन्द्रीय बैंक ने सभी बैंकों को ग्राहकों को नॉमिनेशन के फायदे बताने का निर्देश भी दिया है। साथ कस्टमर सर्विस कमिटी को बैंकिंग संस्थानों में मौजूद एफडी या खातों के नॉमिनेशन स्थिति की समीक्षा करने को कहा है। इस प्रोसेस में हो रही प्रगति की रिपोर्ट बैंकों को हर तिमाही दक्ष पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। आरबीआई ने निर्देशानुसार अब बैंक अकाउंट कहते के फॉर्म में नॉमिनी ऑप्शन को भरना अनिवार्य होगा।

बैंक एफडी नॉमिनेशन से जुड़े नियम (FD Nomination Rules)

  • इंडिविजुअल, सिंगल या जॉइंट अकाउंट होल्डर नॉमिनी नियुक्त कर सकते हैं।
  • नॉमिनी के तौर पर आप पैरेंट्स, भाई-बहन, पति या पत्नी और बच्चे में से कोई भी हो सकता है।
  • केवल एक व्यक्ति ही नॉमिनी के तौर पर अप्वॉइंट हो सकता है।
  • यदि आप निवेश के समय नॉमिनी बनाना भूल गए हैं तो यह काम बाद में ही पूरा कर सकते हैं। इसके लिए बैंक के पास संबंधित आवेदन पत्र जमा करना होता है।
  • फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते समय बैंक फार्म में नॉमिनी का विकल्प प्रदान करते हैं।
  • यदि आप किसी नाबालिग नॉमिनी बना रहे हैं तो उसकी ओर से अभिभावक हस्ताक्षर करेगा। बैंक के पास नामांकित व्यक्ति और अभिभावक का नाम, पता और फोटोग्राफ जमा करना पड़ता है।

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News