RBI UDGAM Portal: बैंकों में लावारिस पड़े डिपॉजिट का पता लगाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने UDGAM पोर्टल लॉन्च किया है। यह एक केंद्रित वेब पोर्टल है, जिसकी सहायता से देश के नागरिक एक ही स्थान के अनेक बैंकों में जमा राशि का पता लगा सकते हैं। हाल ही में आए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न बैंकों में फरवरी 2023 तक 35,102 करोड़ रुपए लावारिस पड़े हैं।बता दें कि आरबीआई ने अप्रैल 2023 को एक सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल की घोषणा की थी।
क्या है लावारिस जमा?
केन्द्रीय बैंक के दिशा-निर्देश के मुताबिक बचत, चालू खातों में शेष जमा राशि जो 10 सालों से पड़ी है या टर्म डिपॉजिट जिसे मैच्योर की तारीख से 10 सालों के भीतर क्लेम नहीं किया गया है, इसे “लावारिस जमा (Unclaimed Deposits) कहा जाता है। बैंक इन पैसों को आरबीआई ने जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता (DEA) फंड ट्रांसफर करते हैं।
आरबीआई ने क्या कहा?
केन्द्रीय बैंक के मुताबिक वेब पोर्टल के लॉन्च से यूजर्स को अपने लावारिस डिपॉजिट या अकाउंट की पहचान करने में मदद करेगा और वे जमा राशि को क्लेम कर पाएंगे। यूजर्स इस पोर्टल के जरिए अपने जमा खातों को अपने संबंधित बैंक अकाउंट में एक्टिव कर पाएंगे।
पोर्टल के बारे में
UDGAM पोर्टल को आरबीआई ने रिजर्व बैंक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (ReBIT) और आईएसटीएस के सहयोग से विकसित किया गया है। फिलहाल, यूजर्स पोर्टल पर उपलब्ध 7 बैंकों से संबंधित अपनी लावारिस जमा राशि की डिटेल्स जान सकते हैं। अन्य बैंकों के लिए यह सुविधा 15 अक्टूबर 2023 से सूचीबद्ध तरीके से शुरू होगी।