लिपस्टिक मेकअप का सबसे ख़ास हिस्सा होती है। इसे लगाने के बाद ही आपका पूरा लुक कम्पलीट होता है। लिपस्टिक लगाने के बाद न सिर्फ़ चेहरा ख़ूबसूरत लगता है बल्कि कॉन्फिडेंस भी बढ़ जाता है। यही वजह है कि हर लड़कियाँ और महिलाएँ लिपस्टिक का चुनाव बड़े ही ध्यान से करती है। बाज़ार में लिपस्टिक के ढेर सारे शेड्स मिल जाते हैं, लेकिन अगर आपकी स्किन थोड़ी डार्क या डस्की है, तो आपको ऐसे शेड्स चुनने चाहिए जो आपकी त्वचा में निखार लाए।
अक्सर लड़कियाँ या महिलाएँ तरह तरह की लिपस्टिक तो लगा लेती है, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि उनकी स्किन टोन पर किस तरह का कलर सूट करेगा, आपकी इसी उलझन को सुलझाने के लिए आज हम आपके लिए एक बढ़कर एक ऐसे शेड्स लेकर आए हैं, जो डस्की स्किन पर सूट करते हैं, चलिए फिर बिना देर करते हुए जान लेते हैं।

डीप रेड
डीप रेड लिपस्टिक डस्की स्किन की महिलाओं पर ख़ूब जमती है। ये कलर आपके चेहरे को एकदम ख़ास और बोल्ड लुक देगा। आप इसे पार्टी, शादी या किसी फेस्टिव मौक़े पर आराम से लगा सकती है। अगर आपको यह शेड्स ज़्यादा डार्क लग रहा है, और आपको ज़्यादा डार्क शेड पसंद नहीं है, तो ऐसे में आप थोड़ा लाइट रेड शेड भी ट्राय कर सकते हैं।
डार्क वाइन
आप अपने लिपस्टिक चुनाव अपने आउटफ़िट के हिसाब से भी कर सकते हैं। जब आप इस तरह की लिपस्टिक लगा दी है तो आपका लुक को सिर्फ़ ख़ूबसूरत ही नहीं बल्कि बहुत ख़ास और अलग ही नज़र आता है। ख़ासकर नाइट फंक्शन या पार्टी के दौरान इस लिपस्टिक का चुनाव आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देगा। इस लुक को अपनाने से आप भीड़ से अलग और आकर्षक नज़र आएंगी।
ऑरेंज रेड
अगर आप भीड़ से अलग नज़र आना चाहते हैं तो आप अपने आउटफ़िट के हिसाब से ऑरेंज रेड शेड्स वाली लिपस्टिक का चुनाव कर सकती है। यह कलर आपके लुक को स्टाइलिश और ट्रेंडी बना देगा। इस लिपस्टिक लगाने से आप और भी आकर्षक और फ़ैशनेबल नज़र आएंगी, जो आपको हर जगह अलग और ख़ास बना देगा।