RBI MPC Meeting: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति बैठक 3 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इस दौरान रेपो रेट को लेकर चर्चा हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक बार फिर आरबीआई रेपो रेट में इजाफा कर सकता है। हाल ही में जारी हुए खुदरा महंगाई के आँकड़े सामने आए थे। इस बार के आँकड़े केन्द्रीय बैंक द्वारा तय की गई सीमा के ऊपर रहें। जिससे अंदाजा लगाया जा है कि रेपो दरों में वृद्धि हो सकती है।
फरवरी, 2023 में महंगाई दरों को देखते हुए आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया था। जिसका सीधा असर लोन की ब्याज दरों पर पड़ता है। साथ ही ईएमआई का बोझ भी बढ़ता है। आखिरी बार रेपो रेट में 0.25 फीसदी वृद्धि हुई थी। जिसके बाद कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया था। दरों में वृद्धि का यह सिलसिला मई 2022 से लगातार चला आ रहा है, जब आरबीआई ने रेपो रेट को 4 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया था।
एमपीसी की बैठक 3 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। 6 अप्रैल को इस मीटिंग में किये गए फैसलों की घोषणा की जाएगी। बैठक में तमाम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पहलुओं पर व्यापक चर्चा की जाएगा, जिसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। बैठक के दौरान फेडरल रिजर्व, यूरोपीय सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंग्लैंड और अन्य प्रमुख केन्द्रीय बैंकों पर भी ध्यान दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस दौरान रिटेल महंगाई की स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।