Rajasthan Weather Update : राजस्थान में आज बुधवार को मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे।एक तरफ आज एक दर्जन जिलों में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है, वही दूसरी तरफ कई शहरों में मध्यम से घना कोहरा छाने का अनुमान है।गुरुवार को भी प्रदेश के 8 से 10 जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है।
राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक,राज्य में मौसम मुख्यत शुष्क रहा। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 29.9 डिग्री सेल्सियस तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान संगरिया में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।23 जनवरी के बाद जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। आने वाले 1-2 दिन में न्यनूतम तापमान में 2 डिग्री की वृद्धि व कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है।
Rajasthan: आज इन जिलों में बारिश के आसार
- राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज बुधवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की बारिश की संभावना है। नागौर , पाली, श्रीगंगानगर के साथ जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है।
- गुरुवार को भी प्रदेश के 14 जिलों अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, बीकानेर और गंगानगर में घना कोहरा छाया रह सकता है।
पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
- सबसे ज्यादा तापमान डूंगरपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान फ़तेहपुर सीकर में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज।
- मंगलवार को अजमेर में 26.9 डिग्री, जयपुर में 26.4 डिग्री, कोटा में 26.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.9 डिग्री, बाड़मेर में 29.0 डिग्री, जैसलमेर में 24.9 डिग्री, जोधपुर में 28.0 डिग्री, बीकानेर में 25.5 डिग्री और माउंट आबू में 19.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज ।
- जयपुर में 13.7 डिग्री, सीकर में 9.0 डिग्री, कोटा में 13.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 12.0 डिग्री, बाड़मेर में 13.6 डिग्री, जैसलमेर में 9.8 डिग्री, जोधपुर में 14.7 डिग्री, बीकानेर में 10.4 डिग्री, माउंट आबू में 6.0 सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज।