RBI Penality: आरबीआई ने लगाया 13 बैंकों पर भारी जुर्माना, बताई ये वजह, पढ़ें पूरी खबर

Manisha Kumari Pandey
Published on -

RBI Penality: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अक्सर ग्राहकों की सुरक्षा और नियमों का उल्लंघन होने पर सख्त कदम उठाता रहता है। अब तक कई बैंक आरबीआई की सख्ती का शिकार बन चुके है। भारत के 13 बैंकों पर भारी जुर्माना लगाया गया है। केन्द्रीय बैंक ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी करते हुए इन बैंकों के नाम और वजह को भी बताया है। जिसके मुताबिक इन बैंकों पर नियमों के अनदेखी और पालन ना करने के कारण पेनल्टी लगाई गई है। सेंट्रल बैंक ने कहा की  दंड विनियामक अनुपालन में कमियों के कारण यह फैसला लिया गया है। हालांकि इसका असर बैंकों के ग्राहक द्वारा कीये गए लेन-देन और समझौते पर नहीं होगा।

इन बैंकों पर लगा 1 लाख से अधिक का जुर्माना

आरबीआई के मुताबिक इन बैंकों पर 50 हजार रुपये से लेकर 4 लाख तक का जुर्माना लगाया गया है। इस लिस्ट में अलग-अलग राज्यों के बैंक शामिल हैं। इंदौर के Indore Premimum Co-Operative Bank पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सेंट्रल बैंक से सबसे अधिक पेनल्टी श्री कन्याका नगरी सहकारी बैंक लगाया है, जिसकी राशि 4 लाख रुपये है। वहीं वैद्यनाथ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है। वाई शहरी सहकारी बैंक को 2 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। द तुरा अर्बन सहकारी बैंक (मेघालय) और पाटन नागरिक सहकारी बैंक (पाटन) पर 1.5 लाख रुपये का हर्जाना भरना होगा।

अन्य बैंक भी शामिल

आरबीआई ने अलग-अलग मानदंडो पर जुर्माना लगाया है। इस लिस्ट में जीजाऊ वाणिज़्यिक सहकारी बैंक (अमरावती), नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित (जगदलपुर), जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित (छतरपुर), ईस्टर्न एंड नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे को-ऑप बैंक (कोलकाता), जिला सहकारी बैंक मर्यादित (बिलासपुर) और नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित (रायगढ़) शामिल हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News