ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत को लखनऊ की टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। इसका ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। बता दें कि ऋषभ पंत को लखनऊ की टीम ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रूपए में ख़रीदा है। ऑक्शन के बाद से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। इससे पहले ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी।
वहीं इससे पहले लखनऊ की टीम के कप्तान के एल राहुल थे, राहुल ने लखनऊ की टीम की कप्तानी 3 साल तक की। आईपीएल के मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को दिल्ली की टीम ने ख़रीदा जिसके चलते अब राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का सफर
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का पिछले सीजन सही नहीं रहा। दरअसल टीम ने पहले 2 साल तक प्लेऑफ में जगह बनाई लेकिन पिछले साल टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। वहीं इसके बाद टीम के मालिक और कप्तान केएल राहुल के बीच विवाद की खबरे आने लगी। जिसके बाद केएल राहुल ने टीम छोड़ने का फैसला किया। रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल और टीम के मालिक के बीच एकमत फैसला नहीं हो सका था, जिसके चलते केएल राहुल इस सीजन लखनऊ की टीम से खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।
कब हुई ऋषभ पंत की आईपीएल करियर की शुरुआत?
बता दें कि ऋषभ पंत की आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में दिल्ली की टीम से हुई थी। पंत ने आईपीएल के शुरूआती साल में ही अपनी अलग पहचान बना ली। पंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के कप्तान का सफर तय कर लिया। 2016 में ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 1.6 करोड़ में खरीदा था। दिल्ली की टीम ने पंत को 2021 में कप्तान बनाने का निर्णय किया, लेकिन 2022 में चोट की वजह से ऋषभ पंत IPL नहीं खेल सके। वहीं 2023 में भी वह फिर से दिल्ली के कप्तान बनाए गए। वहीं अब ऋषभ पंत लखनऊ की टीम के कप्तान के रूप में दिखाई देंगे।