RBI Action: आरबीआई ने उठाया सख्त कदम, इन 2 बैंकों का लाइसेन्स हुआ रद्द, पढ़ें पूरी खबर

Manisha Kumari Pandey
Published on -
rbi action

RBI Action: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो बैंकों का लाइसेन्स रद्द कर दिया है। इस बात की जानकारी सेंट्रल बैंक ने 5 जून बुधवार को दी है। आरबीआई ने महाराष्ट्र में स्थित द मलकापुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (बुलढाणा) और बेंगलुरू के शुश्रुति सौहार्दा सहकारी बैंक नियमित का लाइसेन्स रद्द कर दिया है।

शुश्रुति सौहार्दा सहकारी बैंक नियमित (Shushruti Sauharda Sahakara Bank) और मलकापुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (The Malikapur Urban Co-operative Bank) दोनों ही बैंकों को 5 जून से बैंकिंग व्यवसाय करने के अनुमति नहीं होगी। आरबीआई के मुताबिक बैंकों के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं है।

आरबीआई ने कहा कि, “बैंक का बने रहना उनके जमाकर्ताओं के लिए हानिकारक है। इसके अलावा दोनों बैंक अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति के साथ वर्तमान जमकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में भी असमर्थ होंगे। यदि बैंकों को बैंकिंग कारोबार की अनुमति भी दी जाती है तो सार्वजनिक हित पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।”

आज से इन बैंकों को जमा राशि स्वीकार करने और जमा का पुनर्भुगतान करने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्येक जमाकर्ता जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (DICGC) के नियमों के तहत 5 लाख रुपये की राशि प्राप्त करने का हकदार होगा।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News