आईसीसी की ओर से जारी की गई टेस्ट मेन्स टीम ऑफ द ईयर 2024, भारत के बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली, पैट कमिंस बने कप्तान

आईसीसी की ओर से टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024 और वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान कर दिया गया है। वनडे टीम में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के अलावा अफ्रीका का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है, जबकि टेस्ट टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल का नाम शामिल नहीं है।

Rishabh Namdev
Published on -

आईसीसी ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024 जारी कर दी है, जिसमें भारत के बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। दरअसल, टीम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल को शामिल नहीं किया गया। हालांकि, टीम में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को जगह मिली है।

वहीं, आईसीसी ने टेस्ट टीम का कप्तान पैट कमिंस को चुना है। शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने यह टीम जारी की। 2024 में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला शांत नजर आया, जिसके चलते उन्हें इस टीम में जगह नहीं मिली।

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024

आईसीसी ने टेस्ट टीम के अलावा वनडे टीम ऑफ द ईयर का भी ऐलान किया। इस टीम में श्रीलंका के चार खिलाड़ियों को मौका मिला है। पाकिस्तान के तीन और अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं। आईसीसी ने वनडे टीम का कप्तान चरित असलंका (श्रीलंका) को चुना है। इस टीम में पाकिस्तान के सईम अयूब, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ शामिल हैं। अफगानिस्तान से रहमतउल्लाह गुरबाज, अजमतउल्लाह उमरजई और अल्लाह गजनफर का नाम शामिल है। वहीं, श्रीलंका से पथुम निसांका, कुशल मेंडिस, चरित असलंका और वनिंदु हसरंगा को जगह दी गई है। भारत का कोई भी खिलाड़ी इस टीम में शामिल नहीं है।

आईसीसी टेस्ट मेन्स टीम ऑफ द ईयर 2024

आईसीसी द्वारा जारी की गई टेस्ट मेन्स टीम ऑफ द ईयर में यशस्वी जायसवाल और बेन डकेट को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है। टीम में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को तीसरे नंबर पर जगह दी गई है, जबकि चौथे नंबर पर जो रूट और पांचवें नंबर पर डेरिल मिचेल का नाम शामिल है। इस टीम में इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। श्रीलंका के कमिंडु मेंडिस का नाम भी शामिल है। इसके बाद इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस को कप्तान बनाया गया है। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी का नाम भी इस टीम में शामिल है, जबकि आखिरी स्थान पर भारत के जसप्रीत बुमराह को जगह दी गई है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News