भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में नागरिकों के लिए एक अहम चेतावनी जारी की है। दरअसल आम जनता को RBI के नाम का इस्तेमाल कर किए जा रहे धोखाधड़ी से सतर्क रहने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने यह चेतावनी जारी की है। जानकारी के अनुसार RBI ने बताया है कि कुछ साइबर अपराधी, रिजर्व बैंक के नाम का गलत उपयोग करते हुए, फर्जी ईमेल, संदेश और फोन कॉल्स के माध्यम से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं।
इन ठगों द्वारा नकली लेटरहेड, ईमेल पते और यहां तक कि RBI के कर्मचारियों के नाम का भी गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि आरबीआई ने लोगों को सलाह दी है कि इस प्रकार से स्केम से उन्हें बचना चाहिए।
ठगों ने ठगने के नए-नए तरीके अपनाए
बता दें कि साइबर अपराधियों ने हाल ही में आम लोगों को ठगने के नए-नए तरीके अपनाए हैं, जिनमें RBI के नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ये अपराधी फर्जी ईमेल, मैसेज और कॉल्स के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल इनमें से एक आम तरीका यह है कि लोगों को लॉटरी जीतने, फंड ट्रांसफर, या विदेशी मुद्रा भेजने जैसी झूठी योजनाओं के बारे में बताया जाता है। इन संदेशों में लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोसेसिंग फीस, ट्रांसफर शुल्क या टैक्स जमा करने की मांग की जाती है।
आरबीआई के कर्मचारी बनकर फोन कॉल्स:
वहीं कई बार, ये साइबर अपराधी खुद को आरबीआई का कर्मचारी बताकर फोन करते हैं और प्रोसेसिंग फीस, ट्रांसफर शुल्क आदि के नाम पर पैसे मांगते हैं। इसके अलावा, ये अपराधी बैंक अकाउंट, डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी, पिन, और ओटीपी जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल करने की कोशिश करते हैं।
डिजिटल ब्लैकमेलिंग
बता दें कि आरबीआई ने यह भी जानकारी दी है कि कुछ साइबर अपराधी संदिग्ध लेन-देन, मनी लॉन्ड्रिंग, और जालसाजी के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं। इन अपराधियों ने विशेष रूप से उन लोगों को निशाना बनाया है जिनके पास सीमित वित्तीय संसाधन हैं और उन्हें अवैध कर्ज देने का झांसा देकर ठगा है।