Pension Plan: पेंशन के जरिए लोग रिटायरमेंट के बाद अपने लाइफस्टाइल को बनाए रखते हैं। उम्र कोई भी व्यक्ति की इच्छाएं खत्म नहीं होती। कई लोग अपने गोल्डन एज को लेकर ढेरों प्लानिंग करते हैं। जिसमें उनकी मदद पेंशन प्लान करते हैं। इस प्लांस के जरिए बुढ़ापे में नियमित राशि की गारंटी मिलती है। कमाई को मंथली आय में बदलने के लिए यह बेहतरीन तरीका माना जाता है। मार्केट में ऐसे कई प्लांस उपलब्ध हैं, इनमें से एक रिलायंस लाइफ का इमीजिएट एनुइटी प्लान है।
प्लान के बारे में
इस प्लान के तहत सिर्फ एक बार निवेश करना होता। जिसके बाफ जिंदगी भर इनकम का लाभ मिलता है। आप वार्षिक, मंथली, अर्ध वार्षिक और छमाही एनुइटी में से किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं। आप चाहे तो पेऑउट्स को सैलरी की तरह ही मंथली आधार पर ले सकते हैं। इसके लिए किसी प्रकार के मेडिकल टेस्ट की जरूरत भी नहीं पड़ती है। प्लान के तहत एक लाइफ एनुइटि की गारंटी 5 वर्ष, 10 वर्ष और 15 वर्ष होती है। इनकम टैक्स कानूनों के तहत टैक्स बेनेफिट्स का लाभ भी मिलता है। 20 से 80 वर्ष आयु का की भी व्यक्ति प्लान का लाभ उठा सकता है। पॉलिसिहोल्डर्स को नॉमिनी का नाम देते की इजाजत भी देता है।
कैलकुलेशन
प्लान का मिनिमम पर्चेज प्राइस 1 लाख रुपये है। वहीं न्यूनतं एनुइटी इन्स्टॉल्मेन्ट 1000 रुपये है। यदि एक व्यक्ति Reliance Annuity Plan में 5 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे ज़िंदगी पर 2,371 रुपये पेंशन मिलती रहेगी। पॉलिसीहोल्डर के मृत्यु के बाद नॉमिनी को 5 लाख रुपये पर्चेज मिल जाता है।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी प्लान या योजना में निवेश की सलाह नहीं देता।)