नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में एक बार फिर आम जन को महंगाई के मोर्चे पर जोरदार झटका लगा है। क्योंकि खुदरा महंगाई (Retail Inflation) दर में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो मार्च में खुदरा महंगाई बढ़कर 6.95 फीसदी पर पहुंच गई है। इससे पहले फरवरी में खुदरा महंगाई 6.07 फीसदी की दर से बढ़ी थी।
आपको बता दें कि खुदरा महंगाई दर का ये आंकड़ा 18 महीने का सबसे उच्चतम स्तर पर रहा है, मंगलवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित रिटेल महंगाई दर मार्च में बढ़कर 6.95% हो गई। खाने-पीने के सामान की महंगाई 5.85% से बढ़कर 7.68% हो गई।
यह भी पढ़े…भ्रष्टाचार पर शिकंजा, लोकायुक्त का एक्शन, जनपद पंचायत के PCO 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
गौरतलब है कि फरवरी 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.07% और जनवरी में 6.01% दर्ज की गई थी। वहीं मार्च 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.52% थी। बीते दिनों रिजर्व बैंक ने इस वित्त वर्ष की अपनी पहली मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग के बाद महंगाई के अनुमान को बढ़ाते हुए पहली तिमाही में 6.3%, दूसरी में 5%, तीसरी में 5.4% और चौथी में 5.1% कर दिया था।
खुदरा महंगाई मापने के लिए करीब 299 सामान ऐसे हैं, जिनकी कीमतों के आधार पर खुदरा महंगाई का रेट तय होता है।