SBI Akshaya Tritiya Special Offer: 22 अप्रैल को पूरे देशभर में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। यह दिन सोना खरीदने की लिए बेहद खास होता है। जिसे देखने हुए देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक खास ऑफर लेकर आया है। जिसके तहत सोने की खरीददारी करने पर बंपर डिस्काउंट और कैशबैक का लाभ मिलेगा। बता दें की वर्तमान में बाजार में गोल्ड का भाव 60 हजार रुपये से अधिक है। आइए जानते हैं एसबीआई ग्राहक कैसे इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
एसबीआई गोल्ड बोनज़ ऑफर के अंतर्गत एसबीआई डेबिट कार्ड का इस्तेमाल गोल्ड की खरीददारी करने पर 5000 बोनस रिवार्ड प्वाइंट मिल रहा है। साथ ही GRT आभूषणों की खरीददारी करने पर 13000 प्वाइंट्स का लाभ 22 और 23 अप्रैल तक उठाया जा सकता है।
रिलायंस ज्वेलस् से शॉपिंग करने पर मिलेगा 25,00 रुपये का फायदा
यदि कोई भी ग्राहक रिलायंस ज्वेल्स की वेबसाइट या ऐप से शॉपिंग करता है और भुगतान के लिए एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल करता है, तो उसे 25000 रुपये तक की खरीददारी पर 2500 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
तनिष्क स्टोर में 30 अप्रैल तक उठायें ऑफर का लाभ
एसबीआई ग्राहकों द्वारा तनिष्क स्टोर से सोना खरीदने पर 4, 000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि इसके लिए कम से कम 80 हजार की शॉपिंग करनी होगी और पेमेंट एसबीआई कार्ड के जरिए करनी होगी। इस ऑफर लाभ ग्राहक 30 अप्रैल तक उठा सकते हैं।
जोयालुक्कास से शॉपिंग करने पर 2500 का कैशबैक
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोना खरीदने पर 2500 रुपये का कैशबैक मिल सकता है। इसके लिए एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। कम से कम 30,000 रुपये की खरीददारी करना अनिवार्य है।
Hurry! SBI Gold Bonanza Ends on 23rd April! Use your SBI Debit Card for jewellery purchases and earn up to 5000 bonus reward points!
Visit https://t.co/9FLj6gwF82 for more information.
T&C apply.#SBI #AmritMahotsav #AkshayaTritiya #SBIDebitCard #SBIRewardz #Offers pic.twitter.com/ULOAkiVO3m
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 21, 2023
This Akshaya Tritiya, we wish you and your family joy and prosperity. We have some great #discounts and #cashback on #jewellery brands just for you! Shop with your SBI Debit Card and avail the benefits. Read the T&C here: https://t.co/3rlLTi2xaN#SBI #HappyAkshayaTritiya pic.twitter.com/uwvIaCOjTC
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 18, 2018