व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। शेयर मार्केट में आज सेंसेक्स और निफ्टी की कीमतों में बड़ी तेजी दिखाई दी। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को आज जब बाजार ओपन हुआ तो सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों बढ़त के साथ कारोबार कर रही थी। खास बात ये है कि ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रुक सकी
आज कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन 16 जून 2022 जब शेयर मार्केट ओपन (Share Market Today 16 June 2022) तो बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 575.60 अंक की बढ़त के साथ 53116.99 अंक के स्तर पर खुला, वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 162.00 अंक की तेजी के साथ 15854.20 अंक के स्तर पर खुला।
ये भी पढ़ें – UIDAI करेगा मृत्यु प्रमाण पत्र से Aadhar को लिंक ताकि कोई कर न सके फर्जीवाड़ा
ताजा अपडेट के मुताबिक बाजार हरे निशान की जगह अब लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 762.38 अंक की गिरावट के साथ 51779.01 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी 253.65 अंक की गिरावट के साथ 15438.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रही है।