Share Market News: मालामाल हुए निवेशक, 75 रुपए का शेयर पहुंचा 900 रुपये के करीब, पढ़ें कैसे छाया कंपनी का IPO

Share Market News: 6 महीने पहले 75 रुपये के दाम पर आया बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ 19 फरवरी 2024 को 889.40 रुपये पर पहुंच गया हैं। जिससे निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ है। कंपनी के शेयर प्राइस में 1050% से ज्यादा का इजाफा हुआ हैं।

Rishabh Namdev
Published on -

Share Market News: बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों ने बाजार में धूम मचा दी है। निवेशकों में इसको लेकर काफ उत्साह देखा जा रहा है। दरअसल 6 महीने पहले ही बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओं आया था जिसका इश्यू प्राइस मात्र 75 रुपये के दाम पर था। लेकिन अब कंपनी के शेयर ने सोमवार को बाजार में धूम मचा दी है और उनका प्राइस 19 फरवरी को 889.40 रुपये पर पहुंच गया हैं। जिसका मतलब है बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) के शेयर के इश्यू प्राइस में लगभग 1050 पसेंट से अधिक का इजाफा देखा गया हैं।

जानकारी के अनुसार सोमवार को बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। दरअसल 52 हफ्ते का लो लेवल बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) के शेयरों का 142.50 रुपये है।

निवेशक हुए मालामाल :

दरअसल बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) का आईपीओ का दाम सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। इसका आईपीओ का दाम मात्र 75 रुपये आया था। जिसके बाद बोंडाडा इंजीनियरिंग का IPO 18 अगस्त 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आपको बता दें की यह 22 अगस्त तक ओपन रहा। जिसके बाद कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2023 को बाजार में 142.50 रुपये पर लिस्ट हुए। यानि लिस्टिंग के बाद ही निवेशकों को इस कंपनी ने मालामाल कर दिया था। इतना ही नहीं इसके बाद भी कंपनी के शेयरों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। आपको जानकारी दे दें की 19 फरवरी 2024 बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर की प्राइस 889.40 रुपये हो गई हैं।

112 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था IPO:

जानकारी के अनुसार कंपनी का IPO टोटल 112.28 गुना सब्सक्राइब किया गया था। जिसके चलते रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 100.05 गुना कंपनी के IPO में सब्सक्राइब किया गया था। हालांकि दूसरी कैटेगरी में भी 115.46 गुना सब्सक्रिप्शन इसे मिला था। हालांकि इसके आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स मात्र 1 लॉट के लिए दांव ही लगा सकते थे।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News