व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। सोमवार को शेयर मार्केट (Share Market) की शुरुआत अच्छीं नहीं हुई थी लेकिन मंगलवार को कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर मार्केट उछाल के साथ खुला। आज 10 मई 2022 को शेयर मार्केट (Share Market Today 10 May 2022) तेजी के साथ ट्रेंड करता हुआ ओपन हुआ। अच्छी बात ये है कि तेजी दौर अभी भी जारी है।
आज कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन जब शेयर मार्केट ओपन हुआ तो बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 145.61 अंक की तेजी के साथ 54616.28 अंक के स्तर पर ओपन हुआ और एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 44.60 अंक की उछाल के साथ 16346.50 अंक के स्तर पर खुला।
ये भी पढ़ें – MP: 12 मई के बाद बदलेगा मौसम, फिर एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोक्ष, 24 जिलों में 3 दिन तक लू का अलर्ट
ताजा अपडेट के मुताबिक सेंसेक्स और निफ्टी अभी भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में 188.44 की बढ़त दिखाई दे रही है , ये 54659.11 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है , सेंसेक्स में 0.35 प्रतिशत की तेजी दिखाई दे रही है उधर निफ्टी भी 25.25 अंक की तेजी के साथ 16327.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है , निफ्टी में 0.15 अंक की तेजी दिखाई दे रही है।