Share Market News : गुरुवार को शेयर मार्केट में गिरावट का दौर रहा। शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और जब ये बंद हुआ तो गिरावट के साथ ही इसकी क्लोजिंग हुई । सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों लाल निशान के साथ ओपन हुए और फिर लाल निशान पर ही बंद हुए।
गिरावट के साथ हुई ओपनिंग
आज 17 नवंबर 2022 को स्टॉक मार्केट (Stock Market) की ओपनिंग गिरावट के साथ हुई। बीएसई (BSE) का Sensex 105.39 अंक की गिरावट के साथ 61875.33 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ ओपन हुआ, वहीं एनएसई (NSE) का Nifty 40.10 अंक की गिरावट के साथ 18369.60 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ खुला।
लाल निशान पर बंद हुआ बाजार
शेयर मार्केट (Share Market Today 17 November 2022) की शुरुआत जहां आज गिरावट के साथ हुई तो बंद भी गिरावट के साथ ही हुआ। सेंसेक्स 230.12 अंक की गिरावट के साथ 61750.60 अंक के स्तर पर कारोबार करता बंद हुआ और निफ्टी 65.80 अंक की गिरावट के साथ 18343.90 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ बंद हुआ।
195 शेयर में अपर सर्किट लगा
स्टॉक मार्केट आज जब बंद हुआ उस समय की कंडीशन के समय 123 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए वहीं 59 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। आज 195 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 237 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। बीएसई में कुल 3,616 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,515 शेयर तेजी के साथ और 1,994 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।