Share market: भारतीय शेयर बाजार (indian share market) में शुरूआती कारोबार के समय बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल शुरूआती कामकाज के दौरान सेंसेक्स (Sensex) के 30 में से ज्यादातर शेयर लाल निशान में देखने को मिले है जबकि कुछ में शुरूआती कामकाज के दौरान तेजी दर्ज की गई।
दरअसल शुरूआती कामकाज के दौरान सेंसेक्स 175 अंक नीचे खिसक गया है। जिसके चलते सेंसेक्स (Sensex) ने अपना दिन का कारोबार 73658 पर शुरू किया। जबकि निफ्टी (nifty) ने भी शुरूआती कारोबार के दौरान 52 अंक नीचे लुढ़ककर अपना कारोबार 22350 स्तर पर कारोबार शुरू किया।
आज बाजार में थी गिरावट की उम्मीद:
हालांकि आज के कामकाज से पहले यानी गुरुवार को पहले से शेयर बाजार में गिरावट की उम्मीद जताई जा रही थी। दरअसल कोटक महिंद्रा बैंक पर आरबीआई द्वारा लिए गए एक्शन के चलते गिरावट देखी गई। हालांकि आज के टॉप गेनर्स की बात की जाए तो इसमें गुरुवार को एक्सिस बैंक, आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक पावर ग्रेड, हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा और आईटीसी के शेयर शामिल हैं।
जबकि आज के लूज़र्स की बात की जाए तो इसमें कोटक बैंक, एलटी, टाटा कंज्यूमर, हल टाइटन, एसबीआई, एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में बड़ी कमजोरी दर्ज की जा रही हैं।
कैसा था कल का बाजार?
दरअसल इससे पहले कल शेयर बाजार में बड़ी तेजी देखी गई थी। जहां सेंसेक्स ने 114 अंक उछलकर 73,852 के स्तर पर अपने दिन का कारोबार बंद किया था। जबकि निफ्टी ने भी 34 अंक की तेजी लेकर 22,402 के स्तर पर अपने दिन का कारोबार बंद किया था। हालांकि आज बाजार का रुख कुछ और हैं आज बाजार शुरूआती कामकाज के दौरान फिसल गया हैं।