Share market: शेयर बाजार आज बड़ी गिरावट के साथ हुआ शुरू, सेंसेक्स 597 अंक फिसला, निफ्टी में भी गिरावट

Fall in share market: आज यानी 19 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार (indian share market) में शुरूआती कामकाज में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक सेंसेक्स (Sensex) शुरूआती कारोबार के दौरान 597 अंक नीचे आ गया है। जबकि निफ्टी (nifty) ने भी 152 अंक टूटकर अपना दिन का कामकाज शुरू किया है।

Rishabh Namdev
Published on -

Share market: भारतीय शेयर बाजार (indian share market) में शुरूआती कारोबार के समय बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल शुरूआती कामकाज के दौरान सेंसेक्स (Sensex) के 30 में से 21 में लाल निशान देखने को मिली है जबकि 9 में शुरूआती कामकाज के दौरान तेजी दर्ज की गई। दरअसल शुरूआती कामकाज के दौरान सेंसेक्स 597 अंक नीचे खिसक गया है। जिसके चलते सेंसेक्स (Sensex) ने अपना दिन का कारोबार 71891 पर शुरू किया। जबकि निफ्टी (nifty) ने भी शुरूआती कारोबार के दौरान 152 अंक नीचे लुढ़ककर अपना कारोबार 21995 स्तर पर कारोबार शुरू किया।

आज बाजार में थी गिरावट की उम्मीद:

हालांकि हफ्ते के अंतिम कामकाज वाले दिन यानी शुक्रवार को पहले से शेयर बाजार गिरावट की उम्मीद जताई जा रही थी। जानकारी के अनुसार गिफ्ट निफ्टी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि शुक्रवार को शेयर बाजार में कमजोरी देखी जा सकती है। इससे पहले भी कल यानी गुरुवार को एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी पर कामकाज दिखाई दिया था।

दरअसल कल यानी गुरुवार को निफ्टी और बीएसई सेंसेक्स दोनों गिरावट पर बंद हुए थे। हालांकि शुरूआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी दिखाई दी थी, जबकि दिन के अंत में शेयर बाजार चार हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ।

इसरायल-ईरान युद्ध का असर:

दरअसल शुक्रवार को इजरायल ने ईरान के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करते हुए पलटवार किया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ईरान के परमाणु प्लांट पर भी कई मिसाइल दागी गई है। जानकारी मिली हैं कि इजराइल ने ईरान के न्यूक्लियर साइट पर भी मिसाइल से हमला किया है। वहीं इसके बाद इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने अपने सभी सैन्यअड्डों को हाई अलर्ट पर रख दिया है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News