बैंक और एनबीएफसी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए स्पेशल एफडी स्कीम (Special FD Scheme) ऑफर करते हैं। जिसमें रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना कम टेन्योर में ज्यादा रिटर्न मिलता है। इस लिस्ट में कई सरकारी और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा भी ग्राहकों के लिए खास एफडी स्कीम चला रहा है। जिसपर 7% से अधिक इंटरेस्ट मिल रहा है।
इस योजना का नाम बीओबी उत्सव डिपॉजिट स्कीम है। सामान्य नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट अलग है। सीनियर सिटीजन को बैंक ज्यादा रिटर्न दे रहा है। इसमें कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल दोनों ऑप्शन मिलते हैं। निवेश की लिमिट अधिकतम 3 करोड़ रुपये है। इसका लाभ इंडिविजुअल और ज्वाइंट अकाउंट होल्डर्स उठा सकते हैं। यह ऑनलिनर भी उपलब्ध है। ग्राहक बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाकर एफडी खुलवा सकते हैं। ब्याज दरों में बदलाव होता रहता है। इसलिए निवेश से पहले ऑफिशियल वेबसाइट या बैंक शाखा विजिट करने की सलाह दी जाती है।

कितना मिल रहा रिटर्न?
एफडी स्कीम के तहत 400 दिनों के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7.30% ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 7.80% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.90% इंटरेस्ट मिल रहा है। नॉन कॉलेबल एफडी का ऑप्शन चुनने पर सामान्य नागरिकों को 7.35%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.85% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.95% इंटरेस्ट मिल रहा है। बता दें बीओबी उत्सव डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत बैंक ने अक्टूबर 2024 में हुई थी।
रेगुलर एफडी के लिए टेन्योर के हिसाब से ब्याज दरें
- 7 से 14 दिन- 4.25%
- 15 से 45 दिन- 4.50%
- 46 से 90 दिन- 5.50%
- 91 से 180 दिन- 5.60%
- 181 से 210 दिन- 5.75%
- 211 दिन से 270 दिन- 6.25%
- 271 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6.50%
- 1 साल से अधिक और 400 दिन- 6.85%
- 400 दिन से लेकर 2 साल तक- 7%
- 2 साल से लेकर 3 साल तक- 7.15%
- 3 साल से अधिक और 5 साल तक- 6.80%
- 5 साल से अधिक और 10 साल तक- 6.50%
- 10 साल से अधिक- 6.25%
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है, जो विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। MP Breaking News एफडी, आईपीओ, शेयर मार्केट, किसी स्कीम में निवेश की सलाह नहीं देता।)