Pension Plans: बुढ़ापे में भी आत्मनिर्भर बनने के लिए रिटायरमेंट के पहले ही प्लानिंग करना जरूरी होता है। सही समय पर तैयारी न करने पर परेशानी हो सकती है। ऐसे कई पेंशन प्लांस हैं, जिसमें 30 वर्ष आयु का व्यक्ति भी निवेश कर सकता है और अपने फ्यूचर को सिक्योर कर सकता है। इस तरह से कम निवेश में हर महीने मोटी पेंशन का लाभ उठाया जा सकता है। ऐसे ही कुछ योजनाओं के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
मैक्स लाइफ फोरेवर यंग पेंशन प्लान
इस प्लान में 30 वर्ष से लेकर 65 वर्ष उम्र का व्यक्ति निवेश शुरू कर सकता है। 50 से 75 वर्ष की उम्र में यह मैच्योर होता है। पॉलिसी टर्म 10-75 वर्ष होता है। पेंशन की राशि निवेश पर निर्भर करती है। इसमें निवेश की न्यूनतम राशि सलना 25 हजार रुपये है। यह एक नॉन पार्टीसीपेटींग यूनिट लिंक्ड प्लान है। रेगुलर और सिंगल पे प्रीमियम पेमेंट का विकल्प मिलता है। पेंशन प्रीज़र्वर विकल्प के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम का 101% रिटर्न मैच्योरिटी पर मिलता है। वहीं पेंशन मैक्सीमाइजर ऑप्शन के तहत 110% तक रिटर्न मिलता है।
टाटा एआईए लाइफ गरंटिड मंथली इनकम प्लान
इस प्लान में 5, 8, और 12 वर्ष तक निवेश कर सकते हैं। निवेश की न्यूनतम राशि सलाना 36000 रुपये होती है। 6 से 60 वर्ष का कोई भी व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। मैच्योरिटी की उम्र 68 वर्ष होती है।
एलआईसी जीवन शांति पेंशन प्लान
इस प्लान 30 वर्ष से लेकर 79 वर्ष का व्यक्ति निवेश कर सकता है। मैच्योरिटी की उम्र 31 से 80 वर्ष होती है। इसमें कम से कम सलना 1.5 लाख रुपये का निवेश करना पड़ता है।
एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 वेल्थ
एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 वेल्थ भी इस लिस्ट में शामिल है। इस प्लान 18 वर्ष से 65 वर्ष का व्यक्ति निवेश शुरू कर सकते हैं। मैच्योरिटी की उम्र 18 से 75 वर्ष होती है। वहीं पॉलिसी टर्म 20 से लेकर 64 वर्ष है। निवेश की न्यूनतम राशि सलाना 12,000 रुपये है।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी स्कीम/प्लान/शेयर मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता।)