PM Modi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में भू-स्वामित्व योजनांतर्गत जिलों में भू-स्वामी अधिकार अभिलेखों के वितरण का कार्यक्रम 27 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। इस योजना के तहत ग्वालियर के हितग्राही भी लाभान्वित होंगे, कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ चर्चा की।
ग्वालियर जिले का मुख्य कार्यक्रम बाल भवन के सभागार में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे। इसके साथ ही जिले के अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश में चयनित स्वात्वि योजना के लाभार्थियों से चर्चा एवं इलेक्ट्रोनिक माध्यम से अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जायेगा।
भू-स्वामी अधिकार अभिलेखों के बहुत हैं लाभ
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कार्यक्रम के संबंध में बताया कि स्वामित्व योजना केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें प्रत्येक जिले के गामीण क्षेत्रों की आबादी भूमि पर निवासरत व्यक्तियों को भू-स्वामित्व स्वत्व के आवासीय अधिकार अभिलेख वितरित किए जायेंगे। उक्त अधिकार अभिलेख से संबंधित हितग्राहियों को भूमि स्वामी स्वत्व पर अधिकार अभिलेख प्रदान किए जाने से उन्हें भविष्य में बैंक ऋण लेने में सुविधा प्राप्त होगी एवं भूमि पर वैधानिक आवासीय स्वत्व प्राप्त होगा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले आवासीय विवादों के उन्मूलन की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम होगा।
497 गाँव के कुल एक लाख 8 हजार 145 हितग्राहियों को मिलना है लाभ
जिले में इस योजना के अंतर्गत 497 गाँव के कुल एक लाख 8 हजार 145 हितग्राहियों को उक्त योजना का लाभ दिया जाना है। जिसमें से 42 ग्रामों के कुल 6 हजार 309 हितग्राहियों को उक्त योजना का लाभ दिया जा रहा है। अब तक कुल 114 गाँवों के 16 हजार 707 हितग्राहियों को पूर्व में उक्त योजना का लाभ दिया जा चुका है। मार्च 2025 तक जिले के समस्त हितग्राहियों को संपत्ति कार्ड प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।