Swiggy Limited: IPO लाने से पहले स्विगी ने बदला अपना नाम, अब नई पहचान में लाएगी आईपीओ

Swiggy Limited: फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने अपने आईपीओ की तैयारी के चलते एक बड़ा कदम उठाया है। साल 2023 में इसे बंडल टेक्नोलॉजीस से स्विगी प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया था, लेकिन अब कंपनी ने एक बार फिर अपना नाम बदल लिया है।

Rishabh Namdev
Published on -

Swiggy Limited: फ़ूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने अपना आईपीओ लाने से पहले एक बार फिर अपने नाम को बदल लिया हैं। इस नए नाम के साथ, कंपनी ने अपने आईपीओ लाने की तैयारी में एक और कदम बढ़ाया है। दरअसल आपको बता दें कि अब स्विगी प्राइवेट लिमिटेड (Swiggy Private Limited), स्विगी लिमिटेड (Swiggy Limited) के नाम से जानी जाएगी। वहीं अब इस नाम के चलते स्विगी पब्लिक ट्रेडेड कंपनी बनने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है।

बहुत ही जल्द अपना आईपीओ ला सकती कंपनी:

दरअसल आपको बता दें कि फ़ूड डिलीवरी कंपनी स्विगी बहुत ही जल्द अपना आईपीओ ला सकती है। जानकारी के अनुसार इसके लिए आईपीओ से जुड़े दस्तावेज सेबी को स्विगी द्वारा सौंपे जा सकते है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस साल के अंत तक अपना आईपीओ (Swiggy IPO) बाजार में ला सकती है।

नाम में किए गए बदलाव का खुलासा:

जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को दिए गए दस्तावेज में नाम में किए गए बदलाव का खुलासा किया गया है। वहीं इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो, स्विगी इस आईपीओ के जरिए अपनी कंपनी को अगले स्टेज पर ले जाना चाहती है। दरअसल कुछ सालों में फ़ूड कंपनी स्विगी का सेवाओं का दायरा भी बढ़ा है। दरअसल हाल ही में स्विगी ने श्रीनगर की डल झील पर हाउसबोट्स तक खाना डिलीवर करने की इनफार्मेशन शेयर की थी।

जानें कितने का आईपीओ लेन की तैयारी में स्विगी:

दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि स्विगी लगभग 1 अरब डॉलर (8000 करोड़ रुपये) का आईपीओ बाजार में आ सकती हैं। वहीं इस वर्ष कई नई कंपनियां मार्केट में उतरने को तैयार बैठी हैं। जिनमें ओला इलेक्ट्रिक, फर्स्ट क्राई, ऑवफिस और होनासा कंज्यूमर जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News