भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सोमवार यानी आज टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने अपनी नई कार लांच कर दी है। बता दें कि भारतीय बाजारों में TATA Motors Altroz DCA लॉन्च हो चुका है। कार के डिजाइन और फीचर्स ग्राहकों को भी खूब पसंद आ रहे हैं। जिसकी कीमत करीब 8.1 लाख रुपए तक है। एडवांस डुअल क्लच ट्रांसमिशन, वेट क्लच , एक्टिव कूलिंग टेक्नोलोजी, मशीन लर्निंग, शिफ्ट बाय वायर टेक्नोलॉजी, सेल्फ हीलिंग मेकैनिज्म और ऑटो पार्क लॉक उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसे खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए ही तैयार किया गया है।
यह भी पढ़े… Redmi 10 जल्द भारत में होगा लॉन्च, होगी 6000mah की बैटरी, Flipkart पर मिलेंगे कई ऑफर
दुनिया का पहला डीसी प्लेनेटरी गियर सिस्टम का फीचर्स इस कार में ग्राहकों को दिया जाएगा। इस कार के फीचर्स काफी बेहतरीन और सुविधाजनक साबित हो सकते हैं। बता दें कि एस्ट्रोस डीसीए कई रंगों में उपलब्ध होंगे। Opera blue, downtown red, Avenue white, arcade grey, harbour blue और Cosmo dark के विभिन्न रंगों में मौजूद होंगे, जिसकी खरीददारी ग्राहक अपने पसंद से कर सकते हैं। अल्ट्रोज़ डीसीए स्पोर्ट्स प्रीमियम लेदरेट सीट, ऑटो हेडलैंप, हरमन द्वारा 7 इंच का टचस्क्रीन, 7 इंच का टीएफटी डिजिटल क्लस्टर, रियर एसी वेंट और आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नॉलॉजी सहित अन्य फीचर्स हैं। लॉन्च होते ही लॉन्च होते ही ग्राहकों में इस कार को लेकर उत्सुकता देखी जा सकती है सोशल मीडिया पर यह कार लोगों से अपनी तारीफ बटोर रहा है।
Tata Motors is turning up the heat. Recent products are better than anything ever before and now they’re also going full flame by adding in features like a dual clutch automatic to their cars. This is the Altroz, with the DCA box, priced brilliantly at INR 8.1 lakh!@odmag pic.twitter.com/43mnvGKntl
— Bertrand Dsouza (@BertrandGDsouza) March 21, 2022
Tata motors all cars are my all time favourite and this altroz is really amazing#TataAltrozDCA @TataMotors_Cars pic.twitter.com/LO0UGYjlmm
— haris (@haris_579) March 21, 2022