टाटा ने नए इलेक्ट्रिक कार से उठाया पर्दा, जानें कब से शुरू होगी बुकिंग

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बाजार नए नए कांसेप्ट के कारों से भरा पड़ा है। वहीँ घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने पिछले हफ्ते टीज़र लांच किया था। जिसमे किसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताया गया था। टीज़र आने के बाद सभी ने कुछ न कुछ अनुमान लगाया था कि यह कौन सी कार का अपग्रेड वर्जन हो सकता है। टीज़र में इस गाड़ी से पर्दा उठाने की बात आज 6 अप्रैल 2022 को करि गयी थी, और आज वह दिन आ गया।

यह भी पढ़ें – Box office collection: द कश्मीर फाइल्स की worldwide कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप

आज भारत की भरोसेमंद बनती जा रही टाटा की गाड़ियों ने एक लेवल मार्किट में खड़ा कर दिया है। वहीँ दूसरी और आज उसने एक खास इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट को पेश किया है। इस एसयूवी को टाटा ने Tata Curvv electric suv नाम दिया है। टीज़र से altroz, पंच और नेक्सॉन के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन टाटा ने सबको गलत साबित करते हुए टाटा कर्व लांच कर दिया है।

यह भी पढ़ें – अमीरी की सियासत को बनाए रखा मुकेश अंबानी ने, जानें और किस भारतीय का नाम है इस लिस्ट में शामिल?

टाटा के अनुसार इसका इलेक्ट्रिक वर्जन ही लांच किया जायेगा पहले। इसके बाद अन्य विकल्पों में cng, पेट्रोल और डीजल मॉडल लांच किया जायेगा। कंपनी इसे पहली मिड-साइज़ इलेक्ट्रिक SUV की तरह बाजार में उतार रही है। जिसे नेक्सॉन के EV मॉडल से ऊपर रखा जायेगा। यह कार बिक्री के लिए 2024 में अवेलेबल होगी।

यह भी पढ़ें – रणवीर कपूर और आलिया भट्ट बहुत ही जल्द करने जा रहे शादी, जाने तारीख और जगह

अभी कंपनी ने इसके पावरट्रेन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान के हिसाब से एक बार के चार्ज में यह 500 किमी तक की ड्राइविंग रेंज की पेशकश करेगा। साथ ही इसके बोनट पर एलईडी लाइट्स के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैंप सेटअप आएगा। फ्रंट बंपर में त्रिकोण आकार की एलईडी लाइट्स है। इसके रियर कैमरे, इसके लुक को अन्य कारों से अलग बनाते हैं।

यह भी पढ़ें – सोने का यह तरीका पीठ दर्द में आराम से लेकर अनिद्रा तक की कई समस्याओं से दिलाएगा निजात

इसके सेंटर में बड़ा टचस्क्रीन होगा जो एक हॉरिजॉन्टल गाइडलाइन के साथ डैशबोर्ड के ऊपर स्लॅाट होगा। साथ ही इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, एसी जैसे फीचर्स के लिए टचस्क्रीन का प्रयोग किया जायेगा।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News