आज, बुधवार (7 जनवरी) को, भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 362 अंक की बढ़त के साथ 72,548 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही, निफ्टी में भी 116 अंक की तेजी देखने को मिल रही है, जो की 22,045 के स्तर पर दिन का शुरूआती कारोबार कर रहा है। वहीं पेटीएम पर RBI द्वारा लगाई गई रोक के बाद भी आज फिर पेटीएम के शेयर में 9% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
तीन IPO आज हुए ओपन
आज से जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (JSFB), राशि पेरिफेरल्स लिमिटेड, और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO ओपन हो गए है। जिसके चलते 9 फरवरी तक रिटेल निवेशक इन तीनों IPO में बिडिंग कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इन कंपनियों के शेयर्स 14 फरवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
कल भी बाजार में थी तेजी:
आपको जानकारी दे दें की कल भी, यानी 6 जनवरी को भी भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी। आंकड़ों की बात की जाए तो सेंसेक्स 454 अंक की वृद्धि के साथ 72,186 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी ने भी 157 अंक की तेजी के साथ 21,929 के स्तर पर बीते दिन का कारोबार बंद किया था।