Upcoming IPO: आरआर केबल कंपनी जल्द ही अपना आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग से संबंधित दस्तावेज भी जमा कर दिया है। RR Kabel आरआर ग्लोबल ग्रुप के अंतर्गत आती है, जिसका समर्थन RR Kabel TPG करती है। साथ ही देश की पाँचवी सबसे बड़ी ब्रांडेड वायर और केबल बनाने वाली कंपनी है। यह फर्म इंडियन कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियों में से एक है। जो पिछले 20 साल से इस क्षेत्र में कारोबार कर रही है।
सेबी के पास दाखिल किए गए ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक कंपनी आईपीओ के तहत 225 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू जारी करेगी। कुल 17,236, 808 इक्विटी शेयरों को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा। जिसका फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर होगा। आईपीओ के जरिए यह कंपनी में अपने कुछ शेयर्स जारी करेगा। वहीं कंपनी इश्यू के जरिए जुटाई गई गई रकम में से 170 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज भुगतान के लिए करेगी।
टीपीजी एशिया 7 एसेफ़ पीटीई लिमिटेड एक यूएस बेस्ड प्राइवेट इक्विटी फर्म है, जिसकी आरआर केबल में 20.99 फीसदी हिस्सेदारी है। आरआर ग्लोबल ग्रुप का भी आरआर केबल में हिस्सा है, जिसने वित्तवर्ष 2022 में 4386 करोड़ रुपये की राजस्व हासिल किया था। वहीं दिसंबर 2022 में कंपनी का राजस्व 4,083 करोड़ रुपये था।
एक्सिस कैपिटल, सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एचएसबी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) और JM फाइनेंशियल आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
(Disclaimer: इस लेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News आईपीओ या शेयर मार्केट में निवेश करने की सलाह नहीं देता।)