Virtual ATM: डिजिटल पेमेंट ने कैश की जरूरत खत्म कर दी है। लेकिन कभी-कभी इसकी जरूरत पड़ जाती है। कैश निकालने के लिए एटीएम की लंबी लाइन में लगना पड़ता है। लेकिन अब वर्चुअल एटीएम के जरिए आसानी से सिर्फ एक ओटीपी के जरिए पैसे निकाल सकते हैं। जी हाँ, वर्चुअल एटीएम मार्केट में आ चुके हैं। जिसकी मदद से ग्राहक अपने नजदीकी दुकान पर जाकर भी कैश विथ्ड्रॉ कर सकते हैं।
कैन उठा सकता है लाभ?
दरअसल, चंडीगढ़ की फिनटेक कंपनी पे मार्ट इंडिया “Virtual ATM” को लेकर आया है। कंपनी ने आईडीबीआई बैंक, इंडियन बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक और करूर वैश्य बैंक के साथ पार्ट्नर्शिप की है। कुछ स्थानों पर ही यह सुविधा उपलब्ध है। इस लिस्ट में दिल्ली, चंडीगढ़, चेन्नई, हैदराबाद और मुंबई शामिल है।
ऐसे करता है काम
वर्चुअल एटीएम की मदद से ग्राहक 100 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक का कैश विथ्ड्रॉ कर सकते हैं। हर महीने सिर्फ 10000 रुपये कैश निकालने की अनुमति होगी। कैश निकालने के लिए न एटीएम, न डेबिट कार्ड और न ही यूपीआई की जरूरत पड़ेगी। मोबाइल बैंकिंग एप पर कैश विथ्ड्रॉ के लिए रिक्वेस्ट करने पर बैंक एक ओटीपी जनरेट करता है, जो यूजर्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। इस ओटीपी को अपने नजदीकी दुकानों पर जाकर दिखाने से आप कैश को कलेक्ट कर सकते हैं। आपके मोबाइल बैंकिंग ऐप में आसपास के दुकानदारों लिस्ट दुकानदारों का नाम, स्थान और फोन नंबर के साथ दिखेगी। जो वर्चुअल एटीएम पर रजिस्टर्ड होंगे। सुविधा का लाभ उठाने के लिए www.vatm.in पर जाना होगा।