नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। महंगाई (inflation ) बढ़ रही है इस बात पर कोई सवाल नहीं उठाए जाते सकते, लेकिन दूसरी तरह रुपए की कीमत भी डॉलर के सामने घटती जा रही है। थोक महंगाई (Wholesale inflation ) का नया आंकड़ा सामने आया है, जिससे यह पता लगाया जा सकता है की थोक महंगाई दर अपने 24 साल तक के रिकार्ड को तोड़ चुकी है। साल 1998 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब थोक महंगाई डर 15% अधिक दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े… OnePlus Ace Racing Edition भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म, जाने हैरान करने वाले फीचर्स
जहां एक तरफ रुपये की कीमत घटती जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ खाने-पीने की चीजें, बिजली और ईंधन सभी के दामों में आग लगी हुई है और दिन प्रतिदिन इनके दाम भी बढ़ रहे हैं। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर इस बार 15.08% दर्ज की गई, जो 1998 के बाद सबसे अधिक है । तो दूसरी तरफ मंगलवार को रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले सब कम देखी गई। हालांकि की सेंसेक्स काफी अच्छा प्रदर्शन करता दिखा लेकिन रुपए में आज 28 पैसे की गिरावट के रुपये की कीमत 77.73 रुपये तक देखी गई। हालांकि शुक्रवार को रुपये में उछाल देखा गया था।
यह भी पढ़े… गुजरात : बीएमडब्ल्यू नहीं तो विदाई नहीं, बिना दुल्हन के वापस लौटी बारात
जाने क्या है महंगाई और रुपए की कीमत में कनेक्शन
रुपये और महंगाई दोनों ही एक दूसरे से कनेक्टेड होते है। यदि देश में महंगाई होती है तो रुपए की वैल्यू घट जाती है। यदि किसी देश की महंगाई दर कम होती है तो अपनेआप देश के करेंसी की कीमत बढ़ जाती है। रुपए की कीमत घटने से उन कंपनी को भारी नुकसान होता है, जिन्होंने विदेशी करेंसी में लोन लिया हो।