थोक महंगाई ने तोड़े सालों के रिकार्ड, डॉलर के सामने रुपया पड़ा फीका, जाने महंगाई और रुपये का कनेक्शन                       

Manisha Kumari Pandey
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। महंगाई (inflation ) बढ़ रही है इस बात पर कोई सवाल नहीं उठाए जाते सकते, लेकिन दूसरी तरह रुपए की कीमत भी डॉलर के सामने घटती जा रही है। थोक महंगाई (Wholesale inflation ) का नया आंकड़ा सामने आया है, जिससे यह पता लगाया जा सकता है की थोक महंगाई दर अपने 24 साल तक के रिकार्ड को तोड़ चुकी है। साल 1998 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब थोक महंगाई डर 15% अधिक दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े…  OnePlus Ace Racing Edition भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म, जाने हैरान करने वाले फीचर्स    

जहां एक तरफ रुपये की कीमत घटती जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ खाने-पीने की चीजें, बिजली और ईंधन सभी के दामों में आग लगी हुई है और दिन प्रतिदिन इनके दाम भी बढ़ रहे हैं। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर इस बार 15.08% दर्ज की गई, जो 1998 के बाद सबसे अधिक है । तो दूसरी तरफ मंगलवार को रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले सब कम देखी गई। हालांकि की सेंसेक्स काफी अच्छा प्रदर्शन करता दिखा लेकिन रुपए में आज 28 पैसे की गिरावट के रुपये की कीमत 77.73 रुपये तक देखी गई। हालांकि शुक्रवार को रुपये में उछाल देखा गया था।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"