AFCAT 2 2024: इंडियन एयरफोर्स ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जल्द ही ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर डिटेल नोटिफिकेशन जारी होगा। रिक्त पदों की संख्या 304 है। आवेदन प्रक्रिया 30 मई से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। आवेदन शुल्क 550 रुपये+जीएसटी है। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
रिक्त पदों की संख्या
फ्लाइंग ब्रांच में पुरुषों के लिए 18 और महिलाओं के लिए 11 पद रिक्त हैं। ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल ब्रांच में पुरुषों के लिए 124 और महिलाओं के लिए 32 पद रिक्त हैं। ग्राउन्ड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल ब्रांच में पुरुषों के लिए 95 पद और महिलाओं के लिए 24 पद रिक्त हैं। परीक्षा का आयोजन सितंबर 2024 में होगा। कोर्स की शुरुआत जुलाई 2025 में होगी। पीसी के लिए सीडीएसई रिक्तियों में से 10% और एएफसीएटी रिक्तियों में से 10% सीटें रिजर्व हैं।
आयु सीमा
फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवारों की उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि डीजीसीए द्वारा कमर्शियल पायलट लाइसेंस प्राप्त उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष है। ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल ब्रांच के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष है। 25 वर्ष से कम उम्मीदवारों का अविवाहित होना अनिवार्य है।
योग्यता
फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवारों का फिजिक्स और गणित में 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवारों के 3 वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए या60% अंकों के साथ BE/BTech डिग्री होल्डर भी आवेदन कर सकते हैं। ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल के लिए उम्मीदवारों का फिजिक्स और गणित विषय के साथ 12वीं 60% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। साथ ही इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी के फील्ड में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना भी अनिवार्य। ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑफिसर इंटेलिजेंस टेस्टिंग रेटिंग टेस्ट और पिक्चर परसेप्शन और डिस्कशन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार स्टेज 1 परीक्षा क्लियर नहीं कर पाएगा उसे स्टेज 2 में भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा। बता दें कि स्टेज 2 में साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्ट, एएफएसबी इंटरव्यू और फ्लाइंग ब्रांच के लिए कंप्यूटराइज पायलट सिलेक्शन सिस्टम टेस्ट का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा मेडिकल परीक्षा भी आयोजित की जाती है।
वेतन
नियुक्ति के बाद ट्रेनिंग के अंतिम साल उम्मीदवारों 56, 100 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलना शुरू हो जाता है। ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद लेवल 10 पे मैट्रिख के तहत 56100 से लेकर 1,10,700 रुपये तक की सैलरी हर महीने मिलती है। इसके अलावा मिलिट्री सर्विस पे और एडिशनल अलाउंस भी प्रदान किया जाता है।