एमपी हाईकोर्ट ने 9 जून को नीट यूजी को लेकर बड़ा कदम उठाया है। नेशनल टेस्टिंग अजेंसी को 75 याचिकाकर्ताओं को छोड़कर रिजल्ट घोषित करने का आदेश जारी है। वहीं कुछ दिन पहले मद्रास हाईकोर्ट ने भी परिणाम से रोक हटाने का फैसला सुनाया था। निर्धारित समय पर यानि 14 जून 2025 को स्कोरकार्ड उपलब्ध हो सकते हैं। जिसके बाद एडमिशन प्रोसेस शुरू होगा। काउन्सलिंग का आयोजन होगा। रैंक और स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को सीट आवंटित किए जाएंगे।
4 मई को इंदौर और उज्जैन के 6 एग्जाम सेंटर पर नीट यूजी (NEET UG 2025) परीक्षा के दौरान भारी बारिश के कारण बिजली गुल हो गई। अंधेरे के कारण छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ा। मोमबत्ती की व्यवस्था की गई। प्रभावित अभ्यर्थियों के कोर्ट की तरफ रुख किया। रि-एग्जाम की माँग कर रहे हैं। 15 मई को एमपी हाईकोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगाने का फैसला सुनाया था। जिसे 16 मई को बदल दिया गया।

अगली सुनवाई 16 जून को
पिछली सुनवाई में एनटीए ने रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें कहा गया की बिजली न होने के कारण प्रश्नपत्र हल करने में कोई समस्या नहीं हुई। परीक्षा केंद्रों पर पावर बैकअप व्यवस्था भी थी। सोमवार को एनटीए की ऑब्ज़र्वर रिपोर्ट हवाला देते हुए याचिककर्ताओं के वकील ने तर्क दिया दिया कि परीक्षा केंद्रों पर बिजली नहीं थी। सीसीटीवी फुटेज की माँग की। रिजल्ट की तारीख आगे बढ़ाने माँग भी कोर्ट के सामने रखी। अगली सुनवाई 16 जून को होगी। इस मामले को लेकर अंतिम फैसला आ सकता है।
नीट यूजी पर अन्य अपडेट
एनटीए ने नीट यूजी प्रोविजनल आन्सर-की जारी कर दिया है। जिसपर आपत्ति दर्ज करने का मौका छात्रों को दिया गया। इस हफ्ते परिणाम आ सकते हैं। पिछले वर्षों के रुझान को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि अंतिम उत्तर कुंजी 14 से 16 जून के बीच उपलब्ध होगी। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे। स्कोर के आधार पर उम्मीदवार को देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलेगा।